कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद, जय और वीरू एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए..
कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई तो सबसे ज्यादा खुश सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सी.एम टीएस सिहदेव दिखे…
दोनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.और-बता दिया कि हम दोनों की जोड़ी टूटने वाली नहीं है..
एक दूसरे का मुंह मीठा कराते वक्त शायद दोनों इस गाने को गुनगुना रहे हैं, सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी..तोड़े से भी टूटे ना, ये छत्तीसगढ़ के जय इर वीरू की जोड़ी..