Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाtilda,आजादी के जश्न में डूबा रहा पूरा शहर, जगह-जगह पर शान के...

tilda,आजादी के जश्न में डूबा रहा पूरा शहर, जगह-जगह पर शान के साथ लहराया तिरंगा.

तिल्दा नेवरा -शहर सहित आसपास के पुरे इलाके में 77वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया । इस मौके पर आजादी के जश्न में डूबा पूरा शहर उत्साह के साथ सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूल, कॉलेजों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। गीत, प्रेरक-प्रसंग, नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किये। इसके अलावा सरकारी भवनों, गांव में सचिवालय आदि में भी झण्डारोहण किया गया। साथ ही शहीदों को नमन करने के साथ विभिन्न संस्थाओं में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी हुए। शहर का मुख्य समारोह गांधी चौक पर संपन्न हुआ, यहां खुशवंत गुरु ने ध्वज फहराया,इस मौके परबड़ी संख्या में लोग  उपस्थित थे..।

जे.बी विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने संसद केबिनेट का गठन की शानदार प्रस्तुति दी

हेमू कालानी चौक पर समाजसेवी श्रीमती मीना तलारिया ने ध्वज फहराया इस मौके पर पार्षद विकास कोटवानी,सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी; हीरानंद हरीरामानी;भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी धनराज खत्री; हीरानंद भोजवानी; भीमसेन खूबचंदानी सिंधी पंचायत के वरिष्ठ डॉ श्रीचंद तालरिया.श्रीमती राजेश केसरवानी आदि  उपस्थित थे.. मीना तलरिया आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि; भारत की आजादी की लड़ाई सिर्फ एक देश को विदेशी साम्राज्य से मुक्त करने की लड़ाई नहीं थी, बल्कि इसके अनेक सामाजिक आर्थिक नैतिक और राजनैतिक पहलू थे इस लड़ाई से न्याय और लोकतंत्र का अमृत निकला। वास्तव में यह मानवता को तरह-तरह के अत्याचारों और अन्यायो से मुक्त कराने की बड़ी लड़ाई थी,जिसका संदेश पूरी दुनिया में गया है।.पार्षद विकास कोटवानी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.

.पार्षद विकास कोटवानी बांस ताल स्कुल में ध्वजा रोहण करते हुए

शहर के डॉ दीनदयाल उपाध्याय चौक पर आयोजित समारोह में योग गुरु तुकाराम वर्मा ने तिरंगा फहराया कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद विकास कोटवानी की..राम पंजवानी रामचंद्र संतवानी आदि उपस्थित थे..

बीएनबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ने ध्वज फहराया यहां आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शिव अग्रवाल नेकी इस मौके पर एसीसी के छात्रों ने शानदार मार्च फास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी इस अवसर पर नीरज राठी, प्रकाश मेघानी प्राचार्य राजेश चंदानी सहित उपस्थित थे,बासटाल स्कूल में पार्षद विकास कोटवानी ने ध्वज फहराया यहां बच्चों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए..। नेवरा स्थित प्रियदर्शनी उच्चतर कन्या माध्यमिक शाला एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल, शारदा शिशु मंदिर, कृषि उपज मंडी, पुलिस थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं ने ध्वज फहराया गया ..।

नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती लेमिक्षा गुरु डहरिया. खूबचंद बघेल चौक पर उषा केसरवानी. अग्रसेन चौक पर घनश्याम दास अग्रवाल. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर केजू राम देवांगन. भगत सिंह चौक राजेंद्र प्रसाद तिवारी. गुरु घासीदास चौक देवदास टंडन. बाल मंदिर आदर्श अग्रवाल. परशुराम चौक जितेंद्र कुमार शर्मा ने ध्वज फहराया..इसी तरह  पूज्य सिंधी पंचायत हाल में भी शान के साथ मुखी शमानलाल खूबचंदानी के द्वारा तिरंगा फहराया गया. इस मौके परराम पंजवानी खेमचंद विरानी. हीरानंदानी रामानी. चंदूमल खुबवानी. प्रकाश मेघानी. अजय वरयानी. विपिन खुबवानी. सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे,सिंधु एकता समिति के तत्वाधान में आयोजित समारोह में संत कंवर राम चौक पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष रामगिडलानी ने ध्वजारोहण किया ,इस अवसर पर सिंधी समाज के उत्साही युवकों के द्वारा शहर में बाइक रैली निकाली गई रैली में युवा हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे ..

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में आजादी की 77 वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया।यहाँ खुशवंत गुरु ने ध्वज फहराया, इस मौके पर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, संरक्षक दिलीप शर्मा, स्वप्निल श्रीवास्तव, अजय शर्मा, सहित प्राचार्य वासुदेव साहू श्रवण साहू सहित विद्यालय परिवार-शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जे बी विद्यालय में आइटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट अविरत पांडे ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर विद्यालय के के प्रमुख श्रीकांत अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्य ममता ऐरी, जेबी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य प्रमोदा परीदा;विशेष रूप से उपस्थित थे, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम में संसद केबिनेट का गठन कि शानदार प्रस्तुति दी.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments