तिल्दा पुलिस थाना के सामने आज सुबह हुए एक हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.ओटगन का रहने वाला शंभू साहू 35 साल अपनी साइकिल से तिल्दा आ रहा था थाना के सामने पहुचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उसका दाया पैर ट्रक के पहियों के नीचे चला गया .
इस दर्दनाक हादसे में शंभू का दाया पैर घुटने के नीचे से कुचलकर अलग हो गया.. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.. वही घायल शंभू साहू को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है