Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़िया किसान समाज ने अस्मिता रथयात्रा की शुरू: शोषण के खिलाफ मजबूत...

छत्तीसगढ़िया किसान समाज ने अस्मिता रथयात्रा की शुरू: शोषण के खिलाफ मजबूत बनेगी आवाज

रायपुर-गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज ने छत्तीसगढ़ी महतारी अस्मिता रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। रथयात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ राज्य के संग्राम सेनानी अनिल दुबे ने किया। यात्रा की शुरुआत शीतला माता मंदिर और बूढ़ा देव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई।

यह रथयात्रा बूढ़ा तालाब मार्ग से टिकरापारा होते हुए संतोषी नगर से नया रायपुर की ओर रवाना हुई। आयोजकों ने बताया कि रथयात्रा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों और गांवों में जाएगी, ताकि छत्तीसगढ़ी महतारी की अस्मिता और अधिकारों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके।

सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज ने सभी छत्तीसगढ़ियों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन की सदस्यता लेने की अपील की है। समाज का कहना है कि छत्तीसगढ़ी महतारी की अस्मिता की रक्षा के लिए संगठित होना जरूरी है और इसके लिए जाति-पाति और भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा।

आयोजकों के अनुसार यह रथयात्रा छत्तीसगढ़ियों में आत्मसम्मान और खुद के लिए संघर्ष की भावना पैदा करेगी। रथयात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि छत्तीसगढ़िया समाज अगर संगठित होगा, तभी वह शोषण के खिलाफ मजबूती से आवाज उठा सकेगा और अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments