Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़हमारी सरकार बन रही है, इस चुनाव में भूपेश बघेल की बड़ी...

हमारी सरकार बन रही है, इस चुनाव में भूपेश बघेल की बड़ी हार होने वाली है:रविशंकर

रायपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय रविशंकर प्रसाद ने जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जात-पात को लेकर राहुल ने अपनी दादी (इंदिरा गांधी) के बयान से कुछ सीखा है, जिनके पारिवारिक प्रभाव के कारण वहां बैठे हुए हैं?

भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से जातीय जनगणना, प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे मुद्दों पर बात की। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि, अजीत जोगी जैसे हारे, उससे भी बड़ी हार भूपेश बघेल की होगी।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, मैं राहुल गांधी को लेकर एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि उनकी दादी (इंदिरा गांधी) का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि हमें जात-पात से ऊपर उठना है। यह बयान इंदिरा जी की मृत्यु (1984) से 5-7 साल पहले का है। राहुल गांधी ने कुछ सीखा, उनको भी देख लिया करिए।

रविशंकर प्रसाद ने हम साफ-साफ कहना चाहते हैं, हमारी सरकार बन रही है। जिस तरह अजीत जोगी हारे, इससे भी बड़ी हार भूपेश बघेल की होने वाली है। किसी भी घोटाले बाज को भाजपा की सरकार छोड़ने वाली नहीं है। जो हाल अजीत जोगी की सरकार का 2003 में हुआ था, वही हाल कांग्रेस का इस बार होगा।

रविशंकर प्रसाद ने प्रत्याशियों के टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि भाजपा सभी वर्गों का ध्यान रखती है। छत्तीसगढ़ में 31 OBC को टिकट दिया गया है, 30 आदिवासी भाइयों बहनों को टिकट दिया है, 10 अनुसूचित जाति वर्ग के भाइयों बहनों को दिया।

उन्होंने कहा कि, 14 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं 43 नए चेहरे हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आगे कहा कि, देश में सबसे अधिक सांसद OBC वर्ग के भाजपा के हैं। SC/ST वर्ग से भाजपा के सबसे अधिक विधायक हैं। केंद्र में 11 मंत्री OBC समाज से आते हैं। प्रधानमंत्री स्वयं OBC समाज से आते हैं तो ये काम हम कर रहे हैं।

धर्मांतरण का मुद्दा छिड़ा
रविशंकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। इसे सरकार का संरक्षण है। मैं अधिक विस्तार से नहीं बोलूंगा, संवेदनशील विषय है, लेकिन यहां पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। कांग्रेस नेताओं का खुद को राम भक्त बताना और प्रदेश में राम वन गमन परिपथ प्रोजेक्ट मामले पर रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि, भिलाई में शिव-पार्वती के मंदिर में हमला हुआ तो ये क्या ढोंग करते हैं कि मैं राम का भक्त हूं।

रविशंकर ने कहा- मैं जब दिल्ली से चला तो मैंने स्टडी करने की कोशिश की तो यहां घोटालों की संख्या ही बढ़ती चली जा रही है। मेरा एक और परिचय है कि मैं वकील भी हूं। यहां गौठान का जो मैंने घपला देखा, मुझे बिहार के चारा घोटाले की याद आ गई। चारा घोटाले में जनहित याचिका लगाकर सीबीआई इनक्वायरी करवाने वाला वकील रविशंकर आपके सामने बैठा है, जिसमें लालू जी को 4 मामले में सजा हो चुकी है आगे और हो सकती है।

रमन, उनके मंत्रिमंडल के भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं

रविशंकर प्रसाद की प्रेस कान्फ्रेंस के जवाब में कांग्रेस ने भी मीडिया से बात की। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद आए थे, वे एक बार फिर झूठ परोस गए। जिन रविशंकर की आजकल भाजपा में कोई नहीं सुन रहा है, वे छत्तीसगढ़ की जनता को झूठ सुनाने आए थे। रविशंकर मुद्दा विहीन भाजपा के प्रलापों को आगे बढ़ा गए। रविशंकर प्रसाद ये बताएं कि रमन और उनके मंत्रिमंडल के भ्रष्टाचार की जांच मोदी सरकार क्यों नहीं कराती है?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments