![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
तिल्दा नेवरा न्यूज़-तिल्दा सिंधी समाज के संत एवं गुरुद्वारा के संचालक भाई हरनाम दास उदासी 85 साल का गुरुवार की शाम निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 11बजे सार्वजनिक सिंधी श्मशान घाट में किया जाएगा वे भाई मोहन उदासी, किशोर उदासी के पिता एवं भाई साहब नारायणदास उदासी के बड़े भाई थे..। उनके अंतिम संस्कार तक सिंधी समुदाय की सभी दुकानें बंद रहेगी|