छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) ने रविवार को खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक महीने पहले ही लव मैरिज की थी। वारदात भाटापारा थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी के अनुसार, घटना विधायक के घर के सामने वाले घर में हुई।

कांग्रेस विधायक के PSO ने खुद को मारी गोली…मौत
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक टीचर ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है आत्मानंद स्कूल की छात्रा से रेप किया गया। स्कूल के टीचर ने ही रेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा अभी 10वीं क्लास पहुंची है और ये वारदात 9वीं क्लास के दौरान हुई। वहीं, इसके बाद छात्रा के रिश्तेदार के ही एक परिचित ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
टीचर ने 9वीं की छात्रा से किया रेप…प्रेग्नेंट हुई
कुम्हारी टोल नाका बंद करने की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने टोल नाका से गुरजने वाली पब्लिक को गुलाब का फूल भेंट कर उनका समर्थन मांगा..प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता टोल प्लाजा में सड़क पर बैठ गए और केंद्र के नाम का पोस्टर लेकर उस पर “बेशरम की झाड़” रखकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कुम्हारी टोल नाका बंद करने कांग्रेस ने किया चक्का जाम
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खल्लारी में भांजी के शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मामा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम तोमेश्वर साहू कठिया का रहने वाला था .3 दिन पहले ही उसकी भांजी योगिता साहू की मौत कुएं में डूबने से हुई थी वो शोक कार्यक्रम में तर्पण देने तालाब गया हुआ था
भांजी के शोक कार्यक्रम में आए मामा की तालाब में डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर इन दिनों अजीबोगरीब घटनाओं को लेकर बेहद सुर्खियों में है। नीले ड्रम वाला मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि 25 की युवती को दिखाकर 52 की महिला से शादी करवाने का मामला गरमा गया और वहीं अब भाई-बहन की शादी का किस्सा सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि दूल्हा मंडप पर इंतजार करते रह गया और दुल्हन पार्लर से ही अपने भाई के साथ फरार हो गई। फिलहाल दूल्हे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अपने ही भाई के साथ इश्क लड़ा बैठी बहन, परिजनों को ऐसे चकमा देकर हुई फरार,
बीना में सागर की बीजेपी सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर और उसके समर्थकों ने दो नाबालिग भाई-बहन से जमकर मारपीट की। पीड़ित भाई-बहन को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है।बच्ची के चाचा का कहना है कि आरोपियों ने भतीजी के पेट और प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई है। नाक से खून निकल रहा है।
बीना में बीजेपी सांसद प्रतिनिधि ने नाबालिग भाई-बहन को पीटा
महासमुंद के खैरझिटी गांव स्थित करणी कृपा पावर प्लांट में एक और दुर्घटना सामने आई है। यहा कम करने वाले एक मजदूर का हाथ कंवेयर बेल्ट में फंस गया। घायल मजदूर को प्लांट प्रबंधन ने रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर स्थित इस प्लांट में 4 महीने में यह चौथी दुर्घटना है।
महासमुंद के करणी कृपा पावर प्लांट में फिर हादसा
मुंबई इंडियंस ने IPL के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। MI ने 18वें सीजन में लगातार तीसरा मैच जीता। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने बॉलिंग चुनी। चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। मुंबई ने 15.4 ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।मुंबई से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने फिफ्टी लगाई। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से शिवम दुबे ने 50 और रवींद्र जडेजा ने 53 रन बनाए
मुंबई ने लगातार तीसरा मैच जीता:चेन्नई को 9 विकेट से हराया,

