![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कर्मचारी समस्याओं एवं लंबित मांगो को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कर्मचारियों के लंबित मांगो पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांगपत्र दिया गया
चंद्रशेखर तिवारी ने बताया की मुख्यमंत्री ने मांगे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया l प्रमुख मांगे सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए l केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता देने l लिपिकों, शिक्षकों आँगनबाड़ी सुपरवाइजर, सहित विभिन्न संवर्गो के वेतन विसंगति दूर करने l कर्मचारियों के 25 वर्ष सेवा पूर्ण करने पश्चात् पूर्ण पेंशन देने सहित शासन द्वारा गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांगे प्रमुख है l जिस पर मुख्यमंत्री ने मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया l
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, महामंत्री मुक्तेश्वर देवांगन, पदमेश शर्मा, तिलक यादव, फारूक कादरी, देवेंद्र यादव, विजय वर्मा, अतुल मिश्रा, दीपांकर मंडल, नासिर अली, सी एम तिवारी, विजय वर्मा, विमल सोनी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l