रायपुर। छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है ज़ब सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी जिला मुख्यालय छोड़कर 3 दिनों से राजधानी में मौजूद हैं। छ्ग में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने 2 दिन 8 और 9 जून को बैठक ली जिसमे छग के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद थे। उनसे वन टू वन बातचीत की गईं। वहीं आज 10 जून को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मेरिट में आए छात्र – छात्राओं को राज्य शासन ने हेलीकाफ्टर की सैर कराई वहीं उनके सम्मान समारोह में सभी कलेक्टर, एसपी को मौजूद रहने का निर्देश मिला था। इस तरह 3 दिन कलेक्टर और एसपी जिला मुख्यालय से दूर रहे।