Saturday, January 24, 2026
Homeशिक्षासीएम बनने के सवाल को ओपी ने किया खारिज

सीएम बनने के सवाल को ओपी ने किया खारिज

रायपुर।आईएएस अफसरी छोड़कर नेता बने ओ पी चौधरी छत्तीसगढ में भाजपा की ओर से सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले प्रत्याशी होंगे। रायगढ से वे चुनाव जीत चुके हैं केवल औपचारिक घोषणा बाकी है,40 हजार से भी अधिक वोटों से वे आगे रहे हैं। पिछला चुनाव हालांकि वे खरसिया से हार गए थे लेकिन इस बार रायगढ़ से प्रकाश नायक को हराकर उन्होने दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है।

फिलहाल वे भाजपा के महामंत्री भी हैं जीत के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सीएम के दावेदार हैं,बडी विनम्रता से सवाल को टालते हुए कहा कि भाजपा में ऐसा कुछ नहीं चलता है वे पार्टी के जूनियर कार्यकर्ता हैं। उनसे सीनियर डा.रमनसिंह,अरूण साव,बृजमोहन अग्रवाल सरीके कई वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी आगे तय करेगी निभाने तैयार हैं,जीत के लिए जनता का आभार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments