इफाल: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप में एक जवान ने गोलीबारी कर दी. घटना में 3 उसके साथियों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। बाद में खुद हमलावर ने भी आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार रात लम्फेल के CRPF कैंप में हुई। हमलावर 120वीं बटालियन का हवलदार संजय कुमार था। उसने अपनी सर्विस वेपन से गोलीबारी की। इस घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।
मणिपुर में तैनात CRPF जवान ने कैंप पर बरसाई गोलियां,
रायपुर डकैती कांड में पीड़िता की सगी बहन का दोस्त रिटायर्ड फौजी इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड निकला है। BSF के रिटायर्ड फौजी ने सुपारी देकर इस पूरी डकैती को अंजाम दिया,,इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से डकैती की 59.50 लाख रुपए जब्त कर लिए है।
रायपुर डकैती कांड :पीड़ित की बहन का रिटायर्ड फौजी दोस्त निकला मास्टरमाइंड
रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हार्ट की पहली कोरोनरी बाईपास सर्जरी की गई है। इससे पहले ओपन हार्ट सर्जरी से ही इलाज होता था, लेकिन अब मरीजों को कोरोनरी बाईपास सर्जरी (CABG) से इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।मेकाहारा में यह पहली सर्जरी 72 साल के मरीज की हुई है। हार्ट की बाईपास सर्जरी के लिए मरीज अब तक बड़े निजी अस्पतालों के ही भरोसे थे,
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में पहली बाईपास सर्जरी
छत्तीसगढ़ नान घोटाला केस में फंसे पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। इससे अब उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। जस्टिस रविंद्र अग्रवाल ने 2 महीने पहले इस केस में फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर गुरुवार को आदेश जारी किया है।
नान घोटाला केस…पूर्व AG की अग्रिम जमानत खारिज
मरवाही थाना क्षेत्र में रिश्तों का कत्ल किये जाने का मामला सामने आया है। जहां पोते ने अपनी ही दादी की चाकू और डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पोते के खिलाफ 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर मामले में आरोपी पोते को हिरासत में ले लिया है।
रिश्तों का ‘खून’: मरवाही में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से गिरावट होने वाली है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा है। हालांकि अब मौसम में भी बदलाव हो सकता है। मौसम में बदलाव होने से रात का पारा नीचे जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में दो से चार डिग्री तक लुढ़केगा रात और दिन का पारा
मणिपुर में बीरेन सिंह के सीएम पद सेइस्तीफे के बाद अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा हिंसा के चलते कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीते रविवार को बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा डे दिया था अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सीएम बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
जम्मू के पुंछ बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया। तीनों के शव जीरो लाइन के पास पड़े हैं। हालांकि सेना ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। गुरुवार शाम करीब छह बजे बालाकोट सेक्टर में ही तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
सेना को मिली बड़ी कामयाबी: बालाकोट में मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकी
दिल्ली में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। वहीं नए मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश से लौटने के बाद अंतिम निर्णय लेने के लिए बैठक करेंगे। इस बीच संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी दिल्ली में उपमुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी किसी को उपमुख्यमंत्री,
महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआतआजइस टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का आगाज होगा, जिसमें पांच टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह एक टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी। 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार किसी भी दिन डबल हेडर नहीं होगा यानी एक भी दिन दो मैच नहीं खेले जाएंगे।

