Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट; कम समय में छत्तीसगढ़ के साथ देश-प्रदेश की ज्यादा खबरें

सुपरफास्ट; कम समय में छत्तीसगढ़ के साथ देश-प्रदेश की ज्यादा खबरें

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पल्ला एरिया के आर्मी प्ले स्कूल में बच्चों से क्रूरता,व नशीला पदार्थ देने के मामले में  स्कूल संचालक व अन्य के खिलाफ पल्ला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यहां शनिवार को हुई दो साल के बच्चें की मौत के बाद गुरुवार को टीम ने छापा मारा तो पता चला कि यहां बच्चों का बचपन कुचला जा रहा है।टीम ने बच्चों से बातचीत की तो पता चला कि छोटी-छोटी गलतियों पर सर मुर्गा बनाकर पीटते हैं।कमरे की लाइट बंद कर जबरन सोने को कहा जाता है।
प्ले स्कूल के नाम पर कैदखाना: नशा देकर सुलाते बच्चे!
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी के तीसरे दिन नवविवाहिता ने मायके में टॉयलेट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वो अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार वालों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। वहीं, सगाई के बाद युवती ने अपने भाई को शादी नहीं करने की बात कही थी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
बिलासपुर में शादी के तीसरे दिन नवविवाहिता ने लगाई फांसी
बलरामपुर के रामानुजगंज क्षेत्र में बारात के लिए जा रही पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य बच्चों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। अन्य सवारों को भी चोटें आई हैं। वहीं एक अन्य हादसे में रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में बाइक के पुल से नीचे गिर जाने से युवक की मौत हो गई।
बारात जा रही पिकअप बेकाबू होकर पलटी, एक की मौत

छत्तीसगढ़ के लोरमी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में बारातियों ने नगर पालिका कर्मचारी के घर में जमकर तोड़फोड़ की।छत्तीसगढ़ के लोरमी में एक शादी समारोह में मारपीट का वीडियो बनाने पर बारातियों ने नगर पालिका कर्मचारी के घर में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

मारपीट का वीडियो बनाने पर भड़के बारातियों का हंगामा

MP में मुरैना के सबलगढ़ में चंबल नदी में अपनी भैंसों को नहलाने गई एक 10 साल की बालिका को मगरमक्ष पानी में खींच कर ले गया….। बाद में बालिका को गांव वालों ने खोजा तो उसकी लाश मिली….। सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया बच्ची की मौत हो गई शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। घटना शनिवार दोपहर की है।

पैर खींचकर पानी में ले गई मगर, बालिका की मौत

छत्तीसगढ़ सरकार ने 41 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायगढ़ और बिलासपुर समेत कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। कुल 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।लिस्ट के मुताबिक कुणाल दूदावत को दंतेवाड़ा.मयंक चतुर्वेदी रायगढ़.संजय कन्नौजे सारंगढ़ बिलाईगढ़, नूपुर राशि पन्ना.कोंडागांव कुंदन कुमार को मुंगेली,इंद्रजीत चंद्रवाल,खैरागढ़ छुईखदान गंडई संजय अग्रवाल को बिलासपुर.दिव्या उमेश मिश्रा,बालोद जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ में 41 IAS अफसरों का ट्रांसफर
बीजापुर और नारायणपुर जिले से सुरक्षाबलों को नक्सल फ्रंट पर अहम कामयाबी मिली है. बीजापुर में चार नक्सलियों ने सरेंडर किया है. थाना जांगला से थाना बल डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम माटवाड़ा, कुपमेटा की ओर एरिया डोम‍िनेशन पर निकली थी. अभियान के दौरान कुपमेटा के जंगल से विस्फोटक के साथ 03 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया
बस्तर में लाल आतंक पर प्रहार, नारायणपुर में पांच नक्सलियों का सरेंडर,
शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहा एक शराबी पति रामलाल  ने दीवार फांदकर घर में घुसकर सो रही पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब डाल दिया। तीनों गंभीर रूप से झुलस गईं। तीनो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
जल्लाद पिता: दीवार फांदकर घर में घुसा,मां के साथ सो रही दो बेटियों पर डाला तेजाब

इंडिन प्रीमियर लीग में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रोमांचकल मुकाबला हुआ. इस मैच में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर में राजस्थानको 9 रन नहीं बनाने दिए और 2 रन से मैच जीत लिया.लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाएथे,राजस्थान को जीत के लिए 181 रन बनाने टारगेट मिला था लेकिन 179 रन ही बना पाए और २र्न से हार गए..

आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना पाई राजस्थान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments