रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना के टीआई सुदर्शन ध्रुव होंगे,,इसके पहले वे गोल बाजार थाना प्रभारी थे तिल्दा टीआई मोहसीन खान का प्रमोशन होने के बाद भी डीएसपी बन गए हैं.. प्रमोशन होने के बाद भी वे 1 महीने से भी अधिक समय तक तिल्दा में टीआई के पद पर कार्य करते रहें..
रायपुर उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से जारी हुए आदेश में निम्न लिखित निरीक्षक उप निरीक्षकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से उनके नाम के सम्मुख दर्शाए अनुसार स्थानांतरित कर नवीन पदस्थापना में पदस्थ किया गया है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। दो डीएसपी रायपुर से बस्तर और धमतरी भेजे गए हैं।
इनमें संतोष जैन और मोहसीन खान शामिल हैं। गोल बाजार और सिविल लाइंस के थाना प्रभारियों को बदला गया है।कुछ चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर्स को भी पुराने थानों से हटाकर नई जगहों पर भेजा गया है। गोलबाजार के सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा भेजा गया है। सिविल लाइंस के प्रभारी योगेश कश्यप अब गोल बाजार के प्रभारी होंगे