तिल्दा नेवरा- तिल्दा सिंधी समाज के द्वारा गुरुवार को इष्ट देव भगवान झूलेलाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। झूलेलाल मंदिर के साथ भगवान झूलेलाल की घरों में भी पूजा अर्चना की गई.. इस मौके पर सुबह झूलेलाल मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना महा आरती की गई.. सुबह 10 बजे समाज के द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.. मंदिर में बहराना साहब की विशेष पूजा अर्चना कर पुजारी सोनू हिंदुजा के द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई.. दोपहर साढे 12 आम लंगर शुरू हुआ जिसमें समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया…
इस मौके पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी.पूर्व सांसद छाया वर्मा.पूर्व विधायक जनक राम वर्मा. पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल अपने काफिले के साथ पहुंचे और भगवान झूलेलाल के सामने मत्था टेका और पूजा अर्चना कर सिंधी समाज को चेटीचंड की बधाई दी सभी ने लंगर में बैठकर प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया.. इसके पहले बुधवार की शाम सिंधी समाज की महिलाओं के द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली गई थी..
b
चेटीचंड पर्व को लेकर सिंधी समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा सुबह से ही मंदिर में समाज के लोग आने शुरू हो गए थे.. सुबह 8 बजे मंदिर में स्थापित भगवान झूलेलाल की मूर्ति का दुग्धाभिषेक कर गंगाजल से स्नान कराकर नए वस्त्र धारण कराए गए.. पश्चात भगवान कि विशेष पूजा अर्चना कर महा आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए, आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया..|आरती में धनराज खत्री वासुदेव थावरानी.सुरेश भागवानी. मीना तलरिया. राम पंजवानी. भगवानदास कृपलानी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
सुबह 10 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से उत्साही युवकों द्वारा हाथों में बदलिए बाइक रैली निकाली गई। रैली को पूजा सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.. मंदिर से शुरू हुई रैली सासा होली मौली मातामंदिर, डॉ खूबचंद बघेल चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक ,स्टेशन चौक, होते हुए हेमुकालानी चौक पहुंचा इस बीच कई जगहों पर रैली का भव्य स्वागत कर शरबत और मिठाइयां बांटी गई, स्टेशन चौक पर प्रकाश मेघानी और कन्हैया थावरानी के नेतृत्व में रेली का स्वागत कर आतिशबाजी की गई और प्रसाद वितरण किया गया| रैली का हेमू कॉलोनी चौक सहित अन्य जगहों पर भी स्वागत किया गया गांधी चौक के बाद रैली पुनः झूलेलाल मंदिर में आकर समाप्त हुई…
12 बजे बहराना साहब को सजाने व अखंड ज्योत प्रज्वलित करने पूजा अर्चना शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चलती रही इस मौके पर महिलाओं के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए… शाम 4 बजे झूलेलाल मंदिर से भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में सिंधी छेज डांडिया नृत्य की धूम रही…|जहां जहां से शोभायात्रा निकली पूरा इलाका आयोलाल-झूलेलाल के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा.. पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी,खेमचंद विरानी, हीरानंद हरीरामानी, राम पंजवानी, हीरानंद भोजवानी आदि समाज के प्रमुख के अगवानी में निकली शोभायात्रा का स्टेशन चौक पर सिंधी व्यवसायियों के द्वारा भव्य स्वागत कर प्रसाद का वितरण किया गया इसी तरह हेमुकालानी चौक पर भी शोभा यात्रा का स्वागत कर मिठाई व शरबत वितरण किया गया, इसके अलावा कई स्थानों पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया रात्रि 10 बजे शोभायात्रा नेवरा बड़े तालाब पहुंची जहां ज्योति का विसर्जन कर जल-देवता के सामने पलव पाकर शहर, प्रदेश और देश में सुख शांति कायम रहने की कामना की गई..।
शोभायात्रा में श्रीचंद विरानी.रामचंद संतवानी. इंद्र लाल हरीरामानी.परमानद बल्च्न्दानी , मोतीलाल हिंदुजा.आर,के चंदानी.श्यामलाल बालचंदानी. राजकुमार वाधवानी. मनोज वीरानी राजेश लालवानी अशोक हरीरामानी. हरीश छाबड़ा. परमानंद बालचंदानी. इंद्र कुमार बचवानी.सुनील निहिचलानी, जीतू माधवानी ,राजेश जेठवानी ,राशन आहूजा ,देवीदास देवानी.राजेश कोटवानी.राजेश लालवानी श्रीचंदबाल चंदानी, कुमार बचवानी; वीरभान डूलवानी. मनीष सेतपाल. राजेश लालवानी, रोशन आहूजा. रमेश विरानी. मुकेश कोटवानी. .श्याम वाधवा मोती देवानी ,आयुष कोटवानी रोशन देवानी दीनू कोडवानी,जतिन बचवानी विकास कृपलानी साहिल डोडवानी जीतू कृपलानी धोनी पंजवानी, सक्षम पंजवानी, सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के युवा बुजुर्ग शामिल थे