Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़सरोरा में भेंट मुलाकात करने आए सीएम ने 14 करोड़ के विकास...

सरोरा में भेंट मुलाकात करने आए सीएम ने 14 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास. कई सौगाते भी दी

तिल्दा नेवरा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को तिल्दा विकास खंड के  ग्राम सरोरा में भेंट मुलाकात कर लगभग 14 करोड रुपए की लागत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही क्षेत्रवासियों को कई सौगातें भी दी…

भेट मुलाकात में सरकार को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था,मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि  शासन की क्लीनिक योजना .पीडीएस. गोबर खरीदी सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं,,,इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र राज वर्मा से छत्तीसगढ़ी में प्रश्न पूछा तो उन्होंने धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलकर उत्तर दिया,, वही एक छात्र मनीष धुरंधर ने सीएम से प्रश्न पूछा कि वे मुख्यमंत्री बनने का सपना कैसे पूरा कर सकता है..

मुख्यमंत्री ने मेरिट में आने वाले छात्रों को हेलीकाप्टर की सवारी कराने की बात कही।आत्मानंद स्कूल की नेहा वर्मा ने मांग पर।सीएम ने छात्रों को सफल होने के लिए आत्मविश्वास को बनाए रखने की बात कही। ऐसे लोग आगे बढ़ते है।

इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं शासन की योजनाओं की जानकारी लेने आपके बीच पहुंचा हूं मैं जानना चाहता हूं कि आप लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं.. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति के आय में वृद्धि हो.. मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार के आने के बाद लागू की गई है किसान हितैषी नीतियों से किसानों की संख्या और खेती का रकबा बढ़ा है, वन वासियों को आय और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने 65 प्रकार की लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है.. उन्होंने बताया कि अब तक 103 लाख मैट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो गई है छत्तीसगढ़ में लगभग 23 लॉक किसान धान बेचकर लाभान्वित हुए हैं

मोहदा के परमेश्वरी ने बताया की राशन का समान मिलता है।मिट्टी तेल,गैस का मूल्य अधिक है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुरू करने पर बधाई दी।गांव में खेल मैदान की मांग की।मुख्यमंत्री जी को स्वरचित कविता पढ़कर सुनाई

उन्होंने राजीव गांधी किसान  योजना की चौथी किस्त 31 मार्च को मिलने की बात कही.. मुख्यमंत्री ने आरक्षण पर कहा कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रही है.. आरक्षण को लेकर विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण युवकों के साथ अन्याय हो रहा है,, इस अवसर पर सीएम ने सरोरा से परसोदा तक, पक्की सड़क बनाए जाने सरोरा स्वास्थ्य केंद्र में संचालित एक बिस्तर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तीन अतिरिक्त बिस्तरों की स्वीकृति प्रदान करते हुए एनएच मार्ग साकरा से तिल्दा तक 12 किलोमीटर सड़क का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण करने के साथ अन्य कई घोषणाएं की.. इस मौके पर सीएम ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया|

इसके पहले सीएम का सरोरा हेलीपैड पर  छाया वर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, राम गिडलानी ,जनक राम वर्मा, पंकज शर्मा, सरपंच बिहारी वर्मा राजू शर्मा देवव्रत नायक महेश अग्रवाल ने स्वागत किया..मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण व माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए राज्य गीत अरपा पैरी के धार के के गायन के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर उन्होंने 14 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवा दास टंडन. नेता नीरज राठी. सुनील सोनी. निखिल मांडले. दिनेश सोनी. प्रकाश मेघानी,हिमांशु दीक्षित, चंदूमल खुबवानी, किशोर सेतपाल पप्पू नामदेव,संतोष सक्सेना अनिल सिंग,सहित बड़ी संख्या में काग्रेसी विशेष रूप से उपस्थित थे|

दिव्यांग ट्राई साइकिल देते हुए सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री राम को लेकर उड़े...
तिल्दा विकासखंड के ग्राम सरोरा में भेंट मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनसे बातचीत करने के बाद छ,ग.सिंधी एकादमी के अध्यक्ष  राम गिडलानी को लेकर अपने अगले कार्यक्रम बलौदा बाजार जिले के विधानसभा बलौदा बाजार के ग्राम पुरैना खपरी के लिए उड़ गए|

मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणए

सरोरा से परसदा तक और सरोरा से बिनैका तक पक्की सड़क बनाई जायेगी।2. सरोरा स्वास्थ्य केंद्र में संचालित 01 बिस्तर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 03 अतिरिक्त बिस्तरों की स्वीकृति दी जायेगी।3. एनएच मार्ग सांकरा से तिल्दा तक 12 किमी सड़क का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण करवाया जायेगा।4. सासाहोली हाई स्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेंडरी बनाया जायेगा।5. तिल्दा हॉस्पिटल के मातृ एवं शिशु कल्याण वार्ड के लिये 50 बिस्तर के नये भवन का निर्माण करवाया जायेगा।6. कोहका कॉलेज तिल्दा नेवरा में एमएससी साइंस ग्रुप एवं कला संकाय में भूगोल की कक्षा प्रारंभ की जायेगी।7. तिल्दा बस्ती वार्ड नंबर 19 के बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण, गहरीकरण एवं पचरी निर्माण का कार्य करवाया जायेगा।8. जोता से भुरसुदा रोन रनबोर मेला स्थल रोड का निर्माण किया जायेगा।

  1. ताराशिव में हायर सेकेण्डरी स्कूल की घोषणा।10.सदमावा-कोटा मार्ग निर्माण की घोषणा।,11. निनवा साहू समाज के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा।-12. तरपोंगी रंगमंच हाई स्कूल के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा ।
  2. खम्हरिया में मिडिल स्कूल की घोषणा।

 झलकियां

*युवक कांग्रेसी हाथ में झंडा लिए हुए थे और भूपेश भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, इसी बीच भूपेश बघेल ने एक युवक के हाथ से झंडा ले लिया और स्वयं झंडे को लहराते हुए कांग्रेस जिंदाबाद का नारा लगाने लगे..

*भेंट मुलाकात के दौरान सवाल-जवाब के समापन के बाद कई लोग कुर्सी से उठकर जाने लगे साथ ही  मंच पर बैठे शैलेश नितिन त्रिवेदी, छाया वर्मा, भी खड़ी हो गई ,मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कार्यक्रम समाप्त नहीं हुआ है वहीं शैलेश नितिन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अभी टिकट नही बाटी जा रही है,, इस बात पर मंच पर उपस्थित सभी नेता ठहाके लगाने लगे..

*मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणाओं के बाद भी जब पंडाल में बैठे लोगों ने तालियां नहीं बजाई जो सीएम ने हंसते हुए कहा मैं कलेक्टर से कह देता हूं तालिया नहीं बजाने वाले का फोटो खींचकर रख लेवे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments