छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग में अवकाश के दिनों में उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य तरह के शिक्षक प्रशिक्षण कराए जाने का विरोध किया है l संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र प्रेषित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर से भेंटकर अवकाश के दिनों में शिक्षिकों के प्रशिक्षण का विरोध किया है l संघ द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए शिक्षकों के किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम अवकाश के दिनों में आयोजित नहीं कराए जाने ज्ञापन सौंपा गया l
संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अवकाश एवं रविवार के दिनों में शिक्षक एवं कर्मचारियों से किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण एवं अन्य कार्य नहीं लिए जाए l जनगणना, निर्वाचन प्राथम्य जैसे विशेष कार्यों को छोड़कर अन्य कार्य अवकाश के दिनों में नहीं कराए जाने शासन के नियम है l बावजूद उसके कर्मचारियों को प्रशिक्षण जैसे कार्य में झोंका जाता है l कर्मचारी सप्ताह भर शासकीय कार्य में संलग्न रहकर कार्य करता है तथा सप्ताह भर कार्य करने पश्चात अवकाश के दिन पारिवारिक, सामाजिक, एवं अन्य प्रकार के संस्था, संगठनों की बैठक आदि की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होता है l शासन के अवकाश नियम के विरुद्ध अवकाश दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासन के नियमों का खुला उल्लंघन है l उक्त प्रकरण पर संघ द्वारा मुख्य सचिव, एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर अवकाश नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराते पालन कराए जाने की मांग की जाएगी अन्यथा संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगा l
संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, महामंत्री मुक्तेश्वर देवांगन, जिला अध्यक्ष फारुक कादरी, तिलक यादव, देवेंद्र साहू, अशोक गिरी गोस्वामी, विजय वर्मा, अजय शर्मा, पदमेश शर्मा, राजू दास, सीएम तिवारी, राजू जैकब सहाय, राकेश कनौजे, करीम खान, आदि उपस्थित थे l