Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में रह रहे 3 बांग्लादेशी मुंबई-एयरपोर्ट से अरेस्ट

रायपुर में रह रहे 3 बांग्लादेशी मुंबई-एयरपोर्ट से अरेस्ट

रायपुर पुलिस और ATS ने 3 बांग्लादेशी भाइयों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। तीनों भाई रायपुर में अवैध रूप से रह रहे थे। इनके पास से फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज मिले हैं यहां से तीनों इराक के बगदाद भाग रहे थे, लेकिन पकड़ लिए गाए .इन तीनो ने  रायपुर से ही सभी फर्जी दस्तावेज बनवाए थे।

मिली जानकारी मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इस्माइल (27), शेख अकबर (23) और शेख साजन (22) शामिल हैं। ये तीनों बांग्लादेशी रायपुर के टिकरापारा के मिश्रा बाड़ा ताजनगर में रहते थे। रायपुर पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। अब तीनों आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर रहेंगे।

दरअसल, तीनों आरोपी फर्जी दस्तावेज बनवाकर 26 जनवरी 2025 को बगदाद (इराक) जाने के लिए हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुंचे थे पुलिस और ATS को इनके बारे में सूचना मिली इसके बाद एटीएस और रायपुर पुलिस मुंबई पहुंची..। एटीएस नागपाड़ा यूनिट की मदद से तीनों को पायधुनी इलाके से पकड़ागया ।

इनके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के साथ ही बगदाद का वीजा बरामद किया गया है..। संदिग्धों ने पूछताछ के दौरान बताया कि, वे तीनों जियारत के बहाने बगदाद में छिपकर रुकने वाले थे वापस भारत नहीं आने वाले थे।

रायपुर में रहने के दौरान तीनों भाइयों ने भारतीय दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड और वोटर आईडी बनवा लिया था । यूसीसी लागू होने से पकड़े जाने का डर था इसलिए जन्मतिथि के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए इसके बाद तीनों ने फर्जी मार्कशीट बनवाए फर्जी मार्कशीट बनाने में सत्कार कम्प्यूटर के संचालक मोहम्मद आरिफ ने इनकी मदद की ..आरिफ इससे पहले भी कई लोगों के लिए फर्जी दस्तावेज बनवा चुके  हैं। उनको इराक भेजा जा चुका है, जो वापस लौटकर भारत नहीं आए हैं।

मोहम्मद आरिफ और शेख अली संगठित रैकेट बनाकर फर्जी दस्तावेज बनाते हैं। लोगों को देश के बाहर भेजते हैं। संदिग्धों की अन्य अवैधानिक गतिविधियों के संबंध में जांच की जा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पिता शमसुद्दीन, मां रशीदा, भाई अजगर, बहन सुरैया, इस्माइल की पत्नी यास्मीन और 2 बेटियां बांग्लादेश में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments