Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़ में सी एम का रोड शो ,बालोद में डिप्टी CM विजय...

रायगढ़ में सी एम का रोड शो ,बालोद में डिप्टी CM विजय शर्मा की जन सभा.

रायगढ़-छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता भी पार्टी प्रत्याशियों को जीताने के लिए मैदान में आ गए है,मुख्य मंत्री, पूर्व मुख्य मंत्री,डिप्टी CM मंत्री  जीताने के लिए सभाएं ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ में रोड शो कर महापौर के उम्मीदवार जीवर्धन चौहान चाय वाले के साथ सभी पार्षदों को बहुमत से जीताने की अपील की।

रोड शो के दौरान रायगढ़ की सड़कें भाजपा र नारों से गूंज उठीं। हर चौक पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और महापौर प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। फूलों की वर्षा और ढोल-नगाड़ों की धुन ने माहौल को पूरी तरह चुनावी जश्न में बदल दिया। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में सड़कों पर मौजूद थे और भाजपा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा, “रायगढ़ को विकास के पथ पर ले जाने का समय आ गया है। जीवर्धन चौहान एक कर्मठ, ईमानदार और जनता के लिए समर्पित नेता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप उन्हें अपना समर्थन देकर रायगढ़ का महापौर बनाएंगे।”महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव केवल एक पद का नहीं है, बल्कि रायगढ़ के विकास और उज्जवल भविष्य का चुनाव है। मैं आपके समर्थन से इस शहर को स्वच्छ, हरित और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करूंगा।”

रोड शो में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी भागीदारी देखी गई। व्यापारियों ने भी रोड शो का स्वागत किया और कई जगहों पर चाय-पानी और नाश्ते की व्यवस्था की। शहर भर में उत्सवी माहौल था, और बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस चुनावी रैली का आनंद लेता नजर आया।

दूसरी तरफ डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा ने बालोद में भाजपा से चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष और पार्षदों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया श्री शर्मा ने  सभा को संबोधित करते हुए  भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी के समर्थन में बोलते हुए गृहमंत्री ने भाजपा और कांग्रेस के कार्य करने के तरीके में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव से पहले और जीतने के बाद भी मेहनत करते हैं, जबकि कांग्रेस जीतने के बाद आराम करना शुरू कर देती है। बालोद में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील करते उन्होंने जनसभा के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते कहा कि कांग्रेस का एक तय वोट बैंक है, जो बांग्लादेश से लोगों को लाकर मतदान करवाती है.

और इस तरह चुनाव जीतती है।उनके साथ भिलाई के विधायक रीकेश सेन भी पहुंचे थे।इस मौके पर  प्रतिभा चौधरी ने कहा कि वह पिछले 25 सालों से भाजपा में कार्यरत हैं और शहर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार की आवश्यकता है।

इसके पहले कवर्धा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पक्ष में सभा को संबोधित कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments