छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है खरसिया में देह व्यापार के दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देकर एक लॉज से 4 कपल को पकड़ा है वहीं एक सूने मकान से 3 महिलाओं और एक युवक को पकड़ा गया है…देह व्यापार से जुडी महिलाओं के साथ मिलकर लॉज संचालक कमरे उपलब्ध कराता था…। कमरे मात्र 20-25 मिनट के लिए मुहैया कराया जाता था….। पुलिस के द्वारा लॉज के रजिस्टर में एंट्री की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ..
बताया जाता है कि प्रशिक्षु आईपीएस को लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी.. सूचना थी कि खरसिया के लक्ष्मी लॉज में देह व्यापार चलाया जा रहा है.. कार्रवाई के पहले भी इसकी शिकायत मिली थी .. इसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस के साथ उनकी टीम ने लक्ष्मी लॉज में दबिश दी..दबिश में 4 कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले.. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.. पूछताछ में पता चला कि 500 रुपए में युवतियों की बुकिंग कर उन्हें लॉज लाया गया था.. यहां 15-20 मिनट के लिए उन्हें कमरा दे दिया जाता था। इसके बाद महिला और लॉज संचालक पैसे का बंटवारा करते थे।

बता दे कि पुलिस ने जब लक्ष्मी लॉज में दबिश थी, तो लॉज का संचालक कैलाशचंद्र अग्रवाल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पतासाजी कर रही है। लॉज में लंबे समय से संचालक के द्वारा देह व्यापार चलाया जाता था। 500 रुपए में कमरा देने के बाद उसका आधा रकम सैक्स रैकेट से जुड़ी महिला और युवतियों को दिया जाता था..इसके अलावा पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि, बिजली ऑफिस के पीछे एक सूनसान मकान में भी देह व्यापार चलता ह… इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी तो यहां 3 महिलाएं और एक युवक मिले.. यहां भी आपत्तिजनक स्थिति में युवक व युवती का मिलने से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

