![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
तिल्दा नेवरा -हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड, महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड ,संभव स्पात एंड पावर लिमिटेड के तत्वाधान में शिवनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजन किया गया , हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड के एडीएम भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में तीनो सयंत्र के 75 युवा कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया रक्तदाताओ को संयत्र के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड के कमल अग्रवाल ने कहा कीरक्तदान महादान कहा जाता है, लेकिन इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां रहती है। इसके चलते कई लोग इस महादान का हिस्सा नहीं बन पाते। कुछ लोगों को भ्रम रहता है कि इसके साइड इफेक्ट्स होते हैं, तो कुछ सोचते हैं कि दुबले लोग रक्तदान नहीं कर सकते। जिसके कारण लोग ब्लड डोनेट करने से बचते हैं, जबकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि तिल्दा क्षेत्र में संचालित तीन संयंत्र के कर्मियों ने अपना ब्लड दान दिया है यह ब्लड कई लोगों की जान बचाने के काम आएगा.. उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि उनके द्वारा दिया गया खून व्यर्थ नहीं बल्कि कई लोगों की जान बचाए गा
भूपेंद्र धुसिया एच.आर.हेड हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड ने कहा की नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद लोगो को की मदद हो सकेगी। रक्तदान करने वालो में प्रमुख रूप से हाईटेक से – डिकेश वर्मा,भूपेंद्र धूसिया,कृपाराम देवांगन,पवन कैवर्त्य, संजीत गिलहरे,तपन साहू,सुधीर चेलक, तारकेश्वर सिंह,त्रिनाथ पत्रा,देवेंद्र वर्मा,महेंद्र साहू संभव से वीरेंद्र वर्मा , अंजनी पांडे ,महेश, मोहित राणा, प्रवीण कुमार यदु, रवि कुमार, मनोज साहू ,महिंद्रा ,सत्यजीत चतुर्वेदी, देवनाथ वर्मा, समीर कुमार ,मनीष सिंहा ,भागवत देवांगन ,धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार ,तिलक कृष्ण कुमार, हेमराज वर्मा, रविंद्र कुमार साहू, उमेंद्र वर्मा देवेंद्र वर्मा आदि लोगो ने रक्तदान किया