बिहार के गोपालगंज में मोमोज खाने का चैलेंज एक युवक पर भारी पड़ गया. पुलिस का कहना है कि युवक ने दोस्तों के साथ अधिक मोमोज खाने की शर्त लगाई थी,जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बिहार के गोपालगंज में दोस्तों के साथ मोमोज खाने के चैलेंज में एक युवक की जान चली गई. कहा जा रहा है कि युवक ने दोस्तों से शर्त लगाने के बाद अधिक मात्रा में मोमोज खा लिए थे, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में युवक के पिता ने उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस.मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के गोपालगंज में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती एक युवक को भारी पड़ गई. दरअसल, युवक ने दोस्तों के साथ गुरुवार को ‘मोमोज ईटिंग चैलेंज.रखा. इस दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, गोपालगंज का 25 वर्षीय बिपिन कुमार पासवान दोस्तों के साथ मोमोज खाने पहुंचा था.
बिपिन की दोस्तों से शर्त लगी कि कौन ज्यादा से ज्यादा मोमोज खा सकता है. इसके बाद बिपिन ने बहुत ज्यादा मात्रा में मोमोज खा लिए. जिससे उसकी हालत खराब हो गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
बिपिन कुमार पासवान एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था. वह गुरुवार को अपनी दुकान पर पहुंचा, इसके कुछ देर बाद दोस्तों से मिला. बिपिन और उसके दोस्तों ने मोमोज खाने का चैलेंज रखा. इसके बाद मोमोज की दुकान पर पहुंचकर सभी ने मोमोज खाने शुरू कर दिए. बिपिन ने बड़ी मात्रा में मोमोज खा लिए.
ज्यादा मोमोज खाने से बिपिन की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में बिपिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया.