Sunday, January 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़मेष, मिथुन और मकर समेत इन तीन राशि वालों की आय में...

मेष, मिथुन और मकर समेत इन तीन राशि वालों की आय में होगा इजाफा, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष 
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा और वैवाहिक जीवन में चल रहे अवरोधों से आपको छुटकारा मिलेगा, लेकिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बातें शेयर करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यापार कर रहे लोग कड़ी मेहनत करेंगे, तभी अच्छे मुकाम पर भी पहुंच सकते हैं। निजी जीवन में आप तालमेल बनाए रखें। आप किसी डील को आज बहुत ही सोच समझकर फाइनल करें और किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें।

वृष 

आज का दिन आपकी सेहत में गिरावट लेकर आ सकता है। यदि आपको पहले से कोई बीमारी चल रही थी, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को ट्रांसफर मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे और व्यापार कर रहे लोग यदि कुछ नयापन ला सकें, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने वाला है। आपके आमदनी बढ़ने से आप थोड़ा प्रसन्न रहेंगे और यदि कुछ कार्य में रुकावट आ गई थी, तो इससे आपका मन भी परेशान रहेगा। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप खुद को सही साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन आपका कोई साथी आज आपसे किसी बात को लेकर समस्या खड़ी कर सकता है और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें।
कर्क 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप अपने भाई बहनों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कारोबार में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
सिंह 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है और आपको रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपके विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, क्योंकि आपके तेज को देखकर आज वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसमे माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें। आपको आज दिल और दिमाग दोनों से सोचकर ही कुछ योजनाओं को बनाना होगा।
कन्या 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय ना लें। आपके मित्रों से बातचीत करके आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी और काम करने की प्लानिंग की शुरुआत हो सकती है, जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते है, उन्हें नुकसान हो सकता है।
तुला 
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। आप कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में बाकी किसी काम पर ध्यान नहीं लगाएंगे और आपको किसी मित्र की ओर से कोई निवेश संबंधी ऑफर मिल सकता है। आप अपने घर को रैनोवेट कराने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।
वृश्चिक 
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है। आपको अपने काम को दूसरों पर नहीं टालना है, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में ट्रांसफर मिलने से उसे घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है, इसलिए उसमें सावधानी बरतें।
धनु 
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी मेहनत और लगन से अधिकारियों से अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आमदनी कुछ खास नहीं होगी। फिर भी आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। काम के सिलसिले में आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
मकर 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे और आपने यदि किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो उसे पूरा अवश्य करें और परिवार में परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी कला निखर कर आएगी, जिससे लोग भी हैरान रहेंगे। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे।
कुंभ 
आज का दिन आपके लिए धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप अपने माता-पिता के साथ  किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं और घर परिवार में  किसी पूजा पाठ के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग किसी से वाद-विवाद में ना पडे़, नहीं तो तनाव पैदा हो सकता है और आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी। आपके कुछ खर्चे आपके लिए समस्या बन सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments