Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की मौजूदगी में किया पांचवीं घोषणा, छत्तीसगढ़ के...

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की मौजूदगी में किया पांचवीं घोषणा, छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक दी जाएगी मुफ्त शिक्षा

00 प्रधानमंत्री जाति जनगणना से डरते क्यों है ? यूपीए सरकार के आंकड़ों को जारी करें – राहुल
कांकेर। भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पांचवीं घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। है। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। हम गरीब और भाजपा अडानी को मदद करती है। केंद्र सरकार हर चीज अडानी को दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी जाति जनगणना से क्यों डरते है? यूपीए सरकार के आंकड़ों को मोदी जारी करें।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान के विरोध में लगातार काम कर रही है जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है। रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया। आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया, 15 साल में रमन सरकार पेसा कानून तक नहीं बना पाया। मोदी सरकार ने सबके खाते में 15-15 लाख देने का वादा किया था, रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था पर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे रमन सिंह और दिल्ली वालों ने ठगा नहीं। हमने कांग्रेस सरकार बनते ही शपथ लेने के बाद दो घंटे में ही 19 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। 1700 आदिवासी किसानों को जमीन का पट्टा दिया, 4000 प्रति मानक बोरा से तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा, सबसे ज्यादा गन्ना और मिलेट्स की कीमत छत्तीसगढ़ में है। चुनाव के बाद बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी पांचवीं घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। 3000 रुपये तक धान की खरीदी होगी, लघु वनोपजों की एमएसपी पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे तथा तेंदूपत्ता पर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांकेर जि़ले की जनता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया और वादे से ज्यादा दिया। इसलिए उनका है भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments