तिल्दा नेवरा
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी तिल्दा ब्लॉक के ताराशिव हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन नहीं हुआ है। जबकि नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने में मात्र 15 दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में तरशिव हाई स्कूल में पढ़कर पास हो चुके छात्र-छात्राएं इस बात से चिंतित है कि कहीं नए सत्र के पहले हाईस्कूल का उन्नयन नहीं होगा तो फिर उनके एडमिशन में मुश्किल आ सकती है ।घोषणा के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से लोगों में निराशा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ताराशिव में पिछले कई सालो से हाई स्कूल संचालित है यहां 200 बच्चे पढ़ते हैं.. |हाई स्कूल में दसवीं तक की ही कक्षा लगती है.. हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं होने कारण आगे की पढ़ाई के लिए बच्चो को 7 से 20 किलोमीटर दूर तक पढ़ने जाना पड़ता है। गांव में हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की मांग शासन से लगातार ग्रामीण करते आ रहे थे ,इसी बीच 4 माह पूर्व है मुख्यमंत्री तिल्दा ब्लॉक के ग्राम सरोरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.. |
इस मौके पर मुख्यमंत्री ग्रामीणों की बात सुन रहे थे वे स्वयं होकर ग्रामीणों से कह रहे थे कि अगर कोई समस्या हो तो मुझे बताएं,ताराशिव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगते कहा तरशिव में है स्कुल तो है आगे कि पढाई के लिए बचो को दूर जाना पड़ता है,इसलिए हम हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जाने की करते है | या फिर गांव में संचालित हाई स्कूल को ही हर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने का आदेश जारी करे,ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन करने की घोषणा करते हुए,कहा कि नए सत्र में ताराशिव हाई स्कूल में हायर सेकेंडरी का शुभारंभ कर दिया जाएगा.. बच्चो को गाव से बहार पढने नही जाना पड़ेगा| मुख्यमंत्री कि घोषणा के बाद ग्रामीण खुश थे कि जल्द ही हायर सेकेंडरी स्कूल खुल जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के 4 महीने बाद भी स्कूल का उन्नयन नहीं हुआ है ,ग्रामीणों ने बताया कि इस संदर्भ में शिक्षा विभाग से कोई भी अधिकारी जानकारी लेने गांव नहीं पहुंचा है..। जबकि नए सत्र के शुभारंभ मैं अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं जल्दी ही 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी ऐसे में विद्यार्थी इस बात से चिंतित है कि इंतजार के बाद भी कहीं स्कूल नही खुला तो उन्हें एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़ जाए…,