कन्या-आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की प्राप्ति के लिए रहेगा। गृहस्थ जीवन में यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह अब कम हो सकती हैं। आप माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें, नहीं तो उन्हें कोई बड़ी बीमारी पनप सकती है। आपको किसी भी काम के होने के बाद अहंकार नहीं रखना है, नहीं तो आपके परिजन आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपने निजी मामलों में भी सावधान रहना होगा। आपको सुख व समृद्धि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी मित्र से लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा।
धनु-आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आप किसी काम में तेजी से आगे आने की सोच रखेंगे और अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। रचनात्मक कार्यों के प्रति भी आज आपकी रूचि बढ़ सकती है। आज आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा और आपके कुछ कार्य ऐसे होंगे, जो आपको मजबूरी में करने ही पड़ेंगे। आपका कोई लेन-देन का मामला आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।
मकर-आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी व सतर्कता बनाए रखनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपको कार्य क्षेत्र में कोई निर्णय समय से लेना होगा। यदि आपने कोई काम समय से नही किया, तो आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको आज अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगाकर एक बजट बनाना होगा। आज आप दिखावे में ना लगे व अपना काम पूरा करें। यदि आपने ऐसा किया, तो उससे आपको समस्या आ सकती है। विद्यार्थियों को आज अपने खेल प्रतियोगिता में जीत मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी।