छत्तीसगढ़ के छोटे डोंगर में माओवादियों ने बीजेपी नेता सागर शाहू की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने रात करीब आठ बजे इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि, माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है। करीब 4 से 5 की संख्या में नक्सली उनके छोटे डोंगर स्थित घर पहुंचे थे।
यहां सोफे में बैठ टीवी देख रहे सागर साहू की कनपटी पर बंदूक रख गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की तरफ भाग निकले हैं। इस वारदात के बाद सागर साहू के परिजन उन्हें परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है।