बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद वे अपने साथियों के साथ जगदलपुर में छिपा था। जिसे पुलिस ने धर दबोचा। बताया जा रहा कि, जीवराखन जगदलपुर से विशाखापटनम भागने की तैयारी में था।
सूत्रों के अनुसार, भीम रेजिमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को भी रायपुर के महादेव घाट से छापेमारी कर पकड़ा गया है। बलौदाबाजार के हिंसक घटनाओं में इनकी बड़ी भूमिका थी। पुलिस ने अभी तक 132 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। गिरफ्तार आरोपी भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांतिवीर, संगठनों से हैं।
कलेक्टर-एसपी लगातार कर रहे बैठक
इधर, बलौदाबाजार में हिंसा के बाद दोबारा ऐसी घटना की न हो, इसे लेकर नए कलेक्टर और एसपी लगातार बैठक कर रहे हैं। शनिवार को नगरीय निकाय और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में शांति व्यवस्था बनाने और धारा 144 को बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा हुई।
जिले में 10 से 16 जून तक धारा 144 लागू है। वर्तमान हालात को देखते हुए सभी ने धारा 144 को 10 दिन और बढ़ाने की बात कही।
सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी समिति
घटना के बाद कलेक्टर और एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों की भी बैठक ली। खुले में छोटे डिब्बों में पेट्रोल देने प्रतिबंधित किया है। किसानों को पेट्रोल देने की छूट रहेगी, लेकिन आधार कार्ड दिखाना होगा। पेट्रोल पंप संचालक उसे नोट करेंगे।
उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने और कम से कम तीन महीने का डाटा रखने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने समिति गठित की है।