भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत के पहले पारी 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत ने 254 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आज खेला जा रहा है। भारत के पहली पारी में 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट मिले। भारत ने 254 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में 8 ओवर में 16 रन बना लिए हैं।
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। मेहदी हसन मिराज और इबादत हुसैन क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को 9वां झटका दिया। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इबादत को आउट कर तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई।इसके बाद अक्षर पटेल ने मेंहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पहली पारी को 55.5 ओवर में 150 रन पर समेट दिया।
404 रन के जवाब में लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी
दूसरे दिन 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, बिना टीम का खाता खोले उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। उसके बाद लगातार अंतराल पर टीम ने विकेट गंवाए। एक वक्त टीम 8 विकेट खोकर 102 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन मिराज और इबादत हुसैन ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 36 रन जोड़े। भारत के तरह से कुलदीप यादव ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए।
भारत की पारी, 3 बल्लेबाजों का अर्धशतक
भारत ने पहली पारी में नीचले क्रम के बल्लेबाज कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के बीच हुए 7वें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी के दम पर 404 रन बनाए। इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट खोकर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन केवल 4 रन जोड़कर अय्यर 86 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड किया। भारत की तरफ से अय्यर के अलावा पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले दिन का खेल, पुजारा और अय्यर का अर्धशतक
भारत की पारी का पहला दिन पुजारा और श्रेयस अय्यर के नाम रहा। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारा। दोनों ने अर्धशतक जड़ा, पुजारा 90 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि दिन के आखिरी गेंद पर 14 रन बनाकर अक्षर पटेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
इससे पहले रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की तरफ से शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही शुभमन गिल 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें तैजुल इस्लाम ने यासिर अली के हाथों कैच कराया। जल्द ही भारत को राहुल और फिर कोहली के रूप में दूसरा और तीसरा झटका लगा। राहुल 22 जबकि कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए
चौथे विकेट के लिए पंत और पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई, लेकिन 45 गेंद पर 46 रन बनाकर पंत आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया