रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने व सत्र में हिस्सा लेने के कारण पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में थे। शनिवार दोपहर वे दिल्ली से रायपुर पहुंचे। समर्थकों ने विमानतल पर उनका जोरदार स्वागत किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे। संगठन मंत्री पवन साय व अन्य सांसद भी आज दिल्ली से लौटे हैं। बलौदाबाजार हिंसा को लेकर मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस कानून व्यवस्था बिगाड़ रही है। गौ तस्करी पर कहा कि समुदाय विशेष के लोग गौ तस्करी कर रहे हैं,उम्मीद है साय सरकार कार्रवाई करेगी। महानदी पुल हत्याकांड पर कहा कि ट्रक सवार कूद गए थे यह खुदकुशी थी या उनकी गलती।