बीजापुर-बीजापुर के उसूर इलाके में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है डिमाइनिंग कार्य के दौरान फोर्स ने एक 25 किलो के आईईडी को बरामद किया है . समय रहते सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बारूदी साजिश को पढ़ लिया और उसे फेल कर दिया.अन्यथा बड़ी तबाही मच सकती थी.
आईईडी का पता उस समय चला जब फोर्स की टुकड़ी डिमाइनिंग कार्य के लिए रविवार को निकली थी. उसूर और आवापल्ली रोड में एक प्लास्टिक के कंटेनर में आईईडी को फिट किया गया था. इस आईईडी को ब्लास्ट करने स्विच सिस्टम लगाया गया था. नक्सल ऑपरेशन के लिए जाने वाले जवानों की कंपनी और सीआरपीएफ की टुकड़ी को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने ये खौफनाक साजिश प्लान की थी. जेसीबी की मदद से इस आईईडी को बाहर निकाला गया.उसके बाद बीडीएस की टीम ने इसे नाकाम कर दिया.
मना जा रहा है अगर यह धमाका हो जाता तो बड़ी तबाही मच सकती थी. नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है. शनिवार को बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान आठ नक्सलियो को जवानो ने ढेर करकर दिया था . इससे पहले भी बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बस्तर और बीजापुर में लगातार नक्सलियों को बैकफुट पर जाना पड़ रहा है. इससे नक्सल संगठन में बौखलाहट है. यही वजह है कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं.