स्पोर्ट्स डेस्क, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन सोमवार (24 जुलाई) को टीम इंडिया मैच के साथ-साथ सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने उतरेगी। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में चौथे दिन के स्कोर दो विकेट पर 76 रन से आगे खेलने उतरेगी। भारत ने उसे जीत के लिए 365 रन का दिया है।
फिर से बारिश शुरू
पोर्ट ऑफ स्पेन में फिर से बारिश होने लगी है। पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। आसमान में काले बादल हैं। आज का खेल रद्द होने की संभावना दिख रही है। ऐसा हुआ तो मैच ड्रॉ हो जाएगा। इससे भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक लगभग जीते हुए मैच में टीम इंडिया को अंक बांटने होंगे। पहला सत्र धुल चुका है और अब दूसरा सत्र भी लगभग धुलने वाला है।
67 ओवर का खेल हो सकता है
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर बारिश रुक चुकी है। कवर्स हटा लिए गए हैं और मैदान को सुखाने का काम जारी है। आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का पांचवां दिन है। वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला, जिसमें से उन्होंने दो विकेट 76 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को जीतने के लिए आखिरी दिन 289 रन की जरूरत है, वहीं भारत को जीत के लिए आठ विकेट की दरकार है। हालांकि, बारिश ने पांचवें दिन का मजा खराब कर दिया। बारिश की वजह से आज पहले सत्र का खेल पूरी तरह से धुल गया। अंपायर्स ने लंच ब्रेक भी ले लिया। अब पौने 11 बजे दूसरे सत्र का खेल शुरू होगा। अगर सबकुछ ठीक रहा और बारिश नहीं हुई तो अब लगभग 67 ओवर का खेल होगा।