Saturday, January 24, 2026
Homeछत्तीसगढ़बस ही कंडम था केडिया डिस्टलरी का,फिर भी चलाया जा रहा था

बस ही कंडम था केडिया डिस्टलरी का,फिर भी चलाया जा रहा था

0- दो क्रेन की मदद से खाई में गिरी बस निकाली गई

दुर्ग। कुम्हारी में 20 फीट नीचे खाई में गिरी बस को निकालने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बस बाहर निकाली जा सकी। साल 2007 मॉडल की बस पहले ही कंडम थी। फिटनेस को लेकर अब आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने जांच करने की बात कही है।

मालूम हो कि कल रात 8 बजे कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी के मजदूरों के साथ खाई में बस गिर गई थी। जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के के शव को सुपेला हुआ दुर्गा अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया गया था। वहीं 14 घायलों का रायपुर के एम्स और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती चल रहा है। हादसे के मजिस्ििट्रयल जांच शुरु हो गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments