बलोदा बाजार.. अंबेडकर चौक स्थित विकास किराना एवं कैलाश ट्रेडर्स तीन मंजिला दुकान के दूसरे मंजिल में अचानक आग लग गई..।आग में 60 लाख रुपए से भी अधिक का माचिस. सिगरेट और अन्य खाने के महंगे सामान जलकर राख हो गया.. आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है,, आग इतनी भयावह थी कि आग को बुझाने के लिए 3 घंटे से भी अधिक समय तक मशक्कत करनी पड़ी..| आसपास के कारखानों के दमकल आग बुझाने के लिए पहुंचे थे बावजूद आग को काबू करने के लिए शटर और दीवालों को भी तोड़ा गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका..|
दुकान संचालक के भाई श्याम पंजवानी रोज की तरह दुकान खोलने सुबह लगभग 9 बजे पहुंचा था देखा कि दूसरे मंजिल से धुआ निकल रहा था देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई लोग आग बुझाने के लिए घरों से पानी लेकर पहुंच गए लेकिन आग इतनी तेज थी कि बिना दमकल के आग को बुझा पाना मुश्किल था.. जानकारी के बाद मौके पर दमकल पहुंच गए उसके बाद लगातार 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका..। आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है.. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है… संचालक अशोक पंजवानी ने बताया कि आग में 60 से 80 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है..|