बी.एन.बी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में प्रोजेक्ट अंतरिक्ष कार्यक्रमका आयोजन
तिल्दा नेवरा-बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में प्रोजेक्ट अंतरिक्ष कार्यक्रम जिला प्रशासन रायपुर की मदद से आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत राजेश राजपूत ने विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की स्थापना, उसके प्रमुख केन्द्र, भारत की प्रमुख अंतरिक्ष उपलब्धियां जैसे एसएलवी3, एएसएलवी ,पीएसएलवी, जीएसएलवी और चंद्रयान मिशन के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में रॉकेट लॉन्च कहां से करते हैं, रॉकेट में कितने चरण होते हैं ,रॉकेट में कौन-कौन से ईंधन का उपयोग करते हैं ।
सैटेलाइट को अंतरिक्ष में ले जाने हेतु 1980 में लॉन्च करने बनाए गए पहले रॉकेट ,एसएलवी 3 सैटेलाइट की जानकारी देते बताया की इस रॉकेट में ठोस ईंधन का उपयोग किया गया जो 20 किलोग्राम से 40 किलोग्राम तक के उपग्रह भेज सकता था। इसके बाद असली ए एस एलवी रॉकेट बना जिसमे भी ठोस ईंधन का उपयोग किया गया इसके पांच चरण थे जो 150 किलोग्राम तक के उपग्रह भेज सकता था ।इसी तरह पीएसएलवी राकेट बनाया गया जिसमे ठोस और तरल ईधन थाऔर इसे कमाकऊ घोड़ा भी कहा जाता है लॉन्चकिया गया . अब एच आर एल एस एल वी M3 मानव को ले जाने वाला पहला रॉकेट 2026 में बनाए जाने का मिशन है जिसका नाम गगनयान मिशन रखा गया है । इसके तहत तरल ईंधन का उपयोग किया जाएगा।टीम द्वारा विद्यार्थियों को रॉकेट ट्यूब से बनाना बताया गया ।विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित रॉकेट और उपग्रह तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही चंद्रयान मिशन के तहत रोवर और लोडर की भी जानकारी दी गई ।
इसके पहलेकार्यक्रम का उद्घाटनविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेेन्द्र शर्मा ,सौरभ जैन, डॉक्टर लक्ष्मण साहू ,पार्षद रानी सौरभ जैन, सेंचुरी सीमेंट ऊच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुॅॅठ के सेवानिवृत प्राचार्य एस .के .पांडे ,आई डी वाय एम एफ के वक्ता राजेश राजपूत और दुर्गेश कुमार ने किया किया गया।
सेवानिवृत प्राचार्य एस.के .पांडे ने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित कर कहा कि हमारे नगर से कुुछ दूरी पर स्थित सिलयारी गांव के हिन्दी माध्यम का विद्यार्थी गौतम सोनी वर्तमान में इसरो में कार्यरत है ।आप भी अच्छे तरह से पढ़ाई कर और अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से शिक्षकों से पूछ कर बहुत आगे बढ़े और अपना नाम रोशन करें ।
पार्षद रानी सौरभ जैन ने कहा प्रोजेक्ट अंतरिक्ष” विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने की प्रेरणादायी पहल है उन्होंने कहा कहा कि आप सब बहुत खुशनसीब हैं क्यों कि हमारे जिला प्रशासन रायपुर के मुखिया डॉक्टर गौरव सिंहऔर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुुर श्री हिमांशु भारती जी ने आपके विद्यालय को इस प्रोजेक्ट अंतरिक्ष कार्यक्रम हेतु चयनित किया है ।मैं उनका हृदय से धन्यवाद देती हूं अंत में संस्था के प्राचार्य ने आयोजक टीम और समस्त अतिथियों का हृदय से आभार प्रदर्शन किया

