Friday, March 14, 2025
Homeखेलपाकिस्तान वालों कप लेकर दुबई आ जाओ... ऑस्ट्रेलिया को यूं पीटकर भारत...

पाकिस्तान वालों कप लेकर दुबई आ जाओ… ऑस्ट्रेलिया को यूं पीटकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा

  • रोहित सेना ने ऑस्ट्रेलिया को बेइज्जत कर चैपियंस ट्रॉफी से किया बाहर… शान से फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
  • भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
  • टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकती है
  • टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली 16 रन से अपना शतक चूक गए
खेल डेस्क भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 84 रन की शानदार पारी खेली.टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. खिताब के लिए उसकी टक्कर 9 मार्च को साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से हो सकती है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को लाहौर में भिड़ेंगी.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बेइज्जत कर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में रोहित सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया का फाइनल में साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से सामना हो सकता है. भारतीय की जीत में विराट कोहली का अहम रोल रहा.जिन्होंने 84 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. हालांकि इस दौरान कोहली 16 रन से अपना शतक चूक गए. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया.चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारत के फाइनल में पहुंचने के साथ अब ये तय हो गया है कि फाइनल दुबई में ही खेला जाएगा. भारत पांचवीं बार फाइनल में पहुंचा है.

265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48. 1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की. गिल 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों प 45 रन बनाए. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए. कोहली और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की जबकि कोहली ने अक्षर के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 44 रन जोड़े. इसके बाद विराट ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट पर 47 रन की साझेदारी की. हार्दिक पंडया 24 गेंद प 28 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने छक्का जड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. केएल ने नाबाद 42 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जम्पा ने दो दो विकेट लिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments