Friday, March 14, 2025
Homeखेलन्यूजीलैंड फाइनल में भारत से टकराएगा, साउथ अफ्रीका का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी...

न्यूजीलैंड फाइनल में भारत से टकराएगा, साउथ अफ्रीका का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर,

हाइलाइट्स

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री मारी

न्यूजीलेंड के लिए रचिन रविंद्र और केन विलमयसन ने जड़ा विनिंग शतक

363 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य के आगे साउथ अफ्रीकी शेरों ने घुटने टेक दिऐ

खेल डेस्क- साउथ अफ्रीका का प्लान एक बार फिर बड़े मुकाबले में बैक फायर कर गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने एकतरफा हरा दिया। इसके साथ ही 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला पक्का हो गया है। अब लाहौर से न्यूजीलैंड टीम जितना जल्दी हो सके दुबई के लिए रवाना हो जाएगी। इसके साथ ही टूर्नामेंट का पाकिस्तान चरण भी खत्म हो गया। मैच में सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 362 रन बनाए, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए। उसके लिए सबसे डेविड मिलर (67 गेंदों में नाबाद 100 रन, 10 चौके और 4 छक्के) ने आखिरी गेंद पर शतक पूरा किया, जबकि रासी वान डर डुसां ने 69 रनों की पारी खेली।

रनों के पहाड़ के नीचे दब गए साउथ अफ्रीकी शेर
पहाड़ सरीख लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। उसे रयान रिकल्टन के रूप में 20 रनों के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा और रासी वान डर डुसां ने हाफ सेंचुरी जड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की और 125 रनों तक पहुंचा दिया। जब यह पार्टनरशिप टूटी तो विकेटों का ऐसा तूफान आया कि साउथ अफ्रीकी टीम संभल नहीं सकी।

कप्तान टेंबा बावुमा और रासी ने जड़ी हाफ सेंचुरी, लेकिन काम नहीं बना
कप्तान टेंबा बावुमा 71 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का के दम पर 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रासी ने 66 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के दम पर 69 रनों की पारी खेली। ये दोनों ही विकेट सेंटनर के खाते में गए। इसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर मैदान पर जरूर समय बिताया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। हेनरिक क्लासेन 3 रन पर सेंटनर के शिकार बने, जबकि बड़ी-बड़ी हिट लगाने के चक्कर में मुल्डर अपना विकेट 8 रनों पर गिफ्ट कर गए। इसके बाद शतकवीर डेविड मिलर ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन ये रन साउथ अफ्रीका के किसी काम के नहीं थे। सिर्फ हार का अंतर कम कर सकते थे।

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का ऐतिहासिक शतक
इससे पहले रविंद्र (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और विलियमसन (102 रन, 94 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) ने शतक जड़ने के अलावा दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49, 27 गेंद) और डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद) ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। टीम ने अंतिम 10 ओवर में 112 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कागिसो रबाडा ने 70 रन पर दो विकेट हासिल किए।

रचिन रविंद्र को पसंद आते हैं आईसीसी इवेंट
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रविंद्र और विल यंग (21) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। एंगिडी ने आठवें ओवर में यंग को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। अपने शुरुआती छह ओवरों में सिर्फ 32 रन देने के बाद एंगिडी ने अंतिम ओवरों में खूब रन लुटाए।रविंद्र ने इसके बाद विलियमसन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। दोनों ने कई आकर्षक शॉट खेले और 25 ओवर से अधिक तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

रचिन रविंद्र का चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा और ओवर ऑल 5वां शतक
बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन बनाने रविंद्र ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा और आईसीसी टूर्नामेंट में अपना पांचवां शतक पूरा किया। उन्होंने रबाडा की गेंद पर दो रन के साथ 93 गेंद में 100 रन के आंकड़े को छुआ। रबाडा ने रविंद्र को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराके इस बड़ी साझेदारी का अंत किया। विलियमसन ने भी वियान मुल्डर पर चौके के साथ 91 गेंद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और एकदिवसीय क्रिकेट में 15वां शतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में एंगिडी को कैच दे बैठे।

टॉम लाथम सिर्फ चार रन बनाने के बाद रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। मिचेल ने 45वें ओवर में एंगिडी की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे जबकि अगले ओवर में फिलिप्स मार्को यानसेन पर लगातार चार चौके जड़े। मिचेल एंगिडी की गेंद पर रबाडा को कैच देकर एक रन से अर्धशतक से चूक गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments