रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल के बेटे पलाश के खिलाफ रेप के मामलें एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीतिक मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। फिलहाल भाजपा खेमे ने चुप्पी साध ली है। वहीं कांग्रेस हमलावर हो गया है इसलिए कि जिस अपराध व रेप के मामले को लेकर भाजपा वाले राज्य सरकार को घेरते रहे अब उन्ही के पार्टी के नेता का बेटा फंस गया है। चंदेल के विधानसभा क्षेत्र में भी मामला गरमाया हुआ है। कुछ माह पहले ही उन्हे नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था,लेकिन अब पार्टी को अपनी छवि बचाने की दिक्कत आ गई है। ऐसे में सवाल यह भी आ रहा है कि क्या चंदेल स्वंय नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ देंगे या पार्टी हटायेगी। यदि पद पर बने रहे तो कांग्रेस वाले समय-समय पर मुद्दा उछालते रहेंगे। मामला केेन्द्रीय नेतृत्व के संज्ञान में भी पहुंच गया है। बात तो अगले विधानसभा में टिकट को लेकर भी छिड़ गई है। बहरहाल पार्टी के अधिकांश नेताओं का डेरा आज-कल अंबिकापुर में हैं।