तिल्दा नेवरा में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।शुक्रवार कीं शाम को परशुराम भवन नेवरा से भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा एक मेटाडोर पर साथ विराजित थी शोभा यात्रा में ब्राह्मण समाज के लोग पारंपरिक परिधान में नजर आए।
भगवान परशुराम जयंती को लेकर सुबह से ही परशुराम भवन में समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जहां भगवान परशुराम का अभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजा कर महाआरती की गई। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री नारायण ने अपने छठे अवतार में पृथ्वी लोक में ऋषि जगदंमिनी के घर में परशुराम के रूप में अवतार लिया था। इस दौरान उन्होंने अन्याय अत्याचार के खिलाफ अस्त्र-शस्त्र उठाकर 21 बार धरती से क्षत्रियों का संहार किया था।
इसके पहले सुबह बजे के साथ भव्य भावी बाइक रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। निवृ परशुराम भवन से निकाली रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुणे परशुराम भवन में जाकर समाप्त हुई रैली में समाज के उत्साह युवक परशुराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे रैली का कई जगहों पर स्वागत भी हुआ
दीपक शर्मा.दिलीप शर्मा,रमेश शर्मा,महेश शर्मा,दयानद महाराज,बालकिशन शर्मा, बैजू शर्मा.डब्बू मिश्रा.विनय शर्मा, प्रकाश शर्मा,ओम मिश्रा, दिनेश शर्मा, गौरव शर्मा,नारायण शर्मा,युवराज शर्मा, रोहित शर्मा,सुनील पारिख,नूतन शर्मा,गीता शर्मा. समता मिश्रा. ममता शर्मा. निर्मला शर्मा. निशा शर्मा. नीतू शर्मा; सहित बड़ी संख्या में समाज के बुजुर्ग युवा युवतियां महिलाएं शामिल हुई शाम को परशुराम भवन में आम भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया.