Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है- मोदी

देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है- मोदी

0-विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यह एनडीए की महाविजय

नई दिल्ली।  संसद भवन में एनडीए संसदीय की बैठक हो रही है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में बैठक आरंभ हुई। पहले राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। फिर अमित शाह और नितिन गडकरी के साथ ही नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम बड़े नेताओं ने इसका समर्थन किया। प्रस्ताव पारित होते ही नरेंद्र मोदी संसदीय दल के नेता चुन लिए गए

संविधान सदन में हुई इस बैठक में नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया है। अब एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.इस बीच, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 5 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लने कहा कि एनडीए को 22 राज्यों में लोगों ने चुनकर सेवा करने का मौका दिया है। हमारा अलायंस भारत की आत्मा का एक प्रतिबिंब है। उन्?होंने कहा कि जहां आदिवासियों की संख्या ज्यादा है, ऐसे 10 में से 7 राज्यों में एनडीए सेवा कर रहे हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है।

पीएम ने कहा, एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, क्वालिटी ऑफ लाइफ और जनता जनार्दन की नई भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे और विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यह एनडीए की महाविजय है।

नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन करते समय टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने उनकी खूब तारीफ की। नायडू ने कहा, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ समाप्त किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर आया। नायडू ने आगे कहा, हम भाग्यशाली हैं, क्योंकि हमारे पास मोदी जैसा नेता है। मोदी के नेतृत्व भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा। हम गरीबी को मिटाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments