सिंह-आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी आय व्यय के लिए बजट बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं। आवश्यक कामों में यदि आपने लापरवाही की, तो बाद में एक साथ आपके सामने काफी कम आने से आपको समझ नहीं आएगा, कि किस पहले करूं और किस बाद में। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों से शाबाशी पा सकते हैं, जिसमे उनकी तरक्की होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहना होगा।
मीन-आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको लेना होगा। नवीन विषयों में आज गति आएगी और आप अपने कामों में सहजता से आगे बढ़े। यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आप अपनी आय को बढ़ाने के जो भी प्रयास करेंगे, उनमें भी आपको सफलता अवश्य पर प्राप्त होगी। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोग भी आपकी तारीफ करेंगे।