तिल्दा नेवरा सिंधी पंचायत युवा विग के तत्वाधान में शनिवार को पूज्य सिंधी पंचायत हाल में एक दिवसीय मुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सैकड़ो लोगों ने मुक्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। समिति नके राहुल तेजवानी ने कहा कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जब भी मौका मिलता है हम शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करते हैं जिससे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

इसी कड़ी में रविवार को भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में शिविर में 300 मरीजों के बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान की गई ,,शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रिया तेजवानी, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ योगेश विसनदासानी, डॉ निखिल मोती रामानी, चर्म रोगवि शेषज्ञ डा सुमेधा मोती रामानी’ डॉक्टर वर्षा दानवानी, डॉ ज्योति वाधवा’ डॉ सुमन हरिरामानी. डॉ भोजराज मोहनानी,ने सेवाए दी ,,

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिया तेजवानी ने कहा कि शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया।
शिविर में प्रकाश मेघानी, राजकुमार भिखवानी, मनीष सेतपाल, मोहित, साहिल ,अंकित ,दीपक बजाज, गुरमीत गेहानी विजय रूपरेला सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे

