जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। इस हमले में 27 पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 के घायल हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की खोज तेज कर दी है। पहाड़ी इलाकों में उनकी तलाशी की जा रही है। घायल पर्यटकों का इलाज हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए पहुंच गए हैं।
आतंकी हमले में बचकर निकली पल्लवी के मुताबिक आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार लोगों ने हम पर हमला किया था. पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि दस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कर्नाटक के शिवमोगाजिले एक शख्स की पहलगाम हमले में मौत हो गई है, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे. पीड़ित मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी गए थे.
जाओ, मोदी को बता देना’
पल्लवी ने हमले के भयानक मंजर को याद करते हुए बताया, ‘हम तीन लोग- मैं, मेरे पति और हमारा बेटा कश्मीर गए थे. मुझे लगता है कि हमला दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुआ. हम पहलगाम में थे. वह मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए.’ पल्लवी ने कहा कि यह अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है.’पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई.
हमले में बचकर निकली पल्लवी के मुताबिक आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार लोगों ने हम पर हमला किया था. पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है, उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना.’
पति का शव वापस लाने की मांग
उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोगा वापस लाया जाए. उन्होंने कहा किशव को आसानी से नीचे नहीं लाया जा सकता, इसे हवाई मार्ग से ले जाने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि शव तुरंत वापस लाया जाए.
रायपुर के कारोबारी को आतंकियों ने मारी गोली:हालत गंभीर
आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को भी गोली लगी है। बिजनेसमैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के परिजन और दोस्त फ्लाइट से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे। उनके रायपुर स्थित निवास में कोई नहीं है। फिलहाल जम्मू कश्मीर के स्थानीय प्रशासन ने घायल के नाम की पुष्टि नहीं की है।
साय बोले- आतंकियों को सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया है। हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। खबर है कि घायलों में रायपुर का भी एक व्यक्ति शामिल है।
साय ने लिखा कि उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।आतंकियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। सुरक्षाबल इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे- भूपेश
वहीं भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है। इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है।
बघेल ने लिखा- रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। दिवंगतों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमारे जवान करारा जवाब देंगे।

पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 आपातकालीन के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। सहायता या जानकारी की आवश्यकता वाले पर्यटकों की सहायता के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष अनंतनाग में एक सहायता डेस्क स्थापित किया गया है।
पर्यटक इन नंबर्स पर सपंर्क कर मदद मांग सकते हैं। इनमें 9596777669, 01932225870 और 9419051940 ये नंबर शामिल है

