Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर रोजगार सहायक से ४ लाख की...

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर रोजगार सहायक से ४ लाख की ठगी

 ध्यान रखें केबीसी व्हाट्सएप पर कोई क्विज नहीं चलाता है
सरगुजा। सरगुजा जिले में टीवी के लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर रोजगार सहायक से ४ लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगों के झांसे में रोजगार सहायक इस तरह से फंसा कि उसने अपने पिता के इलाज के लिए रखे पैसे तक आरोपियों को दे डाले। पैसों के अभाव में सही इलाज नहीं होने से पिता की जान भी जा चुकी है। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी के रहने वाले रोजगार सहायक पंकज प्रधान ने बताया कि उसे एक व्हाट्सएप कॉल आया था, जिसमें उसे बताया गया कि वो केबीसी में २५ लाख रुपए की लॉटरी जीत गया है। ये कॉल उसे २ नवंबर को आया था। अज्ञात शख्स ने बताया कि लॉटरी के पैसे पाने के लिए उसे इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा। ऐसे में उससे आरोपियों ने ४ लाख रुपए मांगे।यह सुनकर वह उसके झांसे में आ गया और रुपए पाने के लिए प्रोसेस शुरू कर दी। इसके बाद अज्ञात शख्स ने टैक्स के नाम पर उसी दिन उससे १९ हजार रुपए खाते में ऑनलाइन जमा करवा लिए। धीरे-धीरे २ नवंबर से लेकर ३० नवंबर के भीतर उसने ४ लाख रुपए रोजगार सहायक से अलग-अलग ५ खाते में डलवाए।
पीडि़त ने बताया कि पिछले साल उसकी बहन की मौत एक्सीडेंट में हो गई थी, जिसके बाद उसे ४ लाख रुपए मिले थे, वो रुपए उसने केबीसी की लॉटरी के लालच में ठगों को अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। जबकि इस पैसों को उसे अपने पिता के इलाज में लगाना था। पिता को इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई, इधर लॉटरी के पैसे भी नहीं मिले। २ दिसंबर को फिर से आरोपियों का पैसे मांगने के लिए फोन आया था, जब उसने और पैसे देने से मना कर दिया, तो ठगों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। शनिवार ३ दिसंबर को उसने दरिमा थाने में ४ लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
एसएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि दरिमा थाना पुलिस ने पीडि़त रोजगार सहायक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले भी कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी होती रही है। केबीसी व्हाट्सएप पर कोई क्विज नहीं चलाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments