Tuesday, January 13, 2026
Homeछत्तीसगढ़एक ओर जारी था डिप्टी CM का भाषण तो दूसरी ओर मधुमक्खियों...

एक ओर जारी था डिप्टी CM का भाषण तो दूसरी ओर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला.

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के बिलाससपुर के विवेकानंद उद्यान में आयोजित स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने कार्यक्रम पर हमला कर दिया। इस हमले की वजह से कार्यक्रम पूरी तरह से बाधित हो गया और इसे डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ समाप्त कर दिया गया।

विवेकानंद उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक मधुमक्खियों ने वहां हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने मौजूद बच्चों और लोगों पर हमला किया, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह से बाधित हो गया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे आयोजन स्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

मधुमक्खियों के हमले से बिगड़ते हालात को देखते हुए, सुरक्षा और सावधानी बरतते हुए डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments