रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा नेता का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी अपनी हार के डर से-तंत्र-मंत्र करवा रहे हैं। उनका कहना है कि जनता का भारी समर्थन भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है। इसके बाद विपक्ष वाले चुनाव प्रभावित करने के लिए ये सब कर रहे हैं। यह पूरा मामला अमलीडीह इलाके के वार्ड नंबर 50 पंडित विद्याचरण शुक्ला का है।
रायपुर निगम चुनाव में तंत्र-मंत्र:भाजपा नेता का आरोप
छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग है। इससे 4 दिन पहले आबकारी टीम ने छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ की शराब पकड़ाई है। बलौदाबाजार के सिमगा से 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। वहीं बेमेतरा में भी 780 पेटी शराब पकड़ी गई है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले 1 करोड़ की शराब पकड़ाई
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट समेत सांसद-विधायक 13 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को चिट्ठी लिखकर न्योता भेजा है। जिसमें लिखा है कि, मेरी इच्छा है विधानसभा के सभी सदस्य, सांसद महाकुंभ स्नान का लाभ लें।
महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के मंत्री-सांसद लगाएंगे डुबकी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में रोड शो किया मुख्यमंत्री साय का रोड शो दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हुआ। अंबिकापुर में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। रोड शो में गाड़ी पर सवार मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। सीएम ने मेयर कैंडिडेट मंजूषा भगत सहित 48 पार्षद प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा
CM साय का अंबिकापुर में रोड शो,कर नुक्कड़ सभा ली
छत्तीसगढ़ के जशपुर में नक्सली संगठन के नाम पर एक सरकारी कर्मचारी से करोड़ों रुपये की लेवी वसूली का केस सामने आया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद जशपुर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की. शुक्रवार को जशपुर पुलिस ने लेवी मांगने के आरोपी पवन लोहरा को खूंटी (झारखंड) से गिरफ्तार किया है.
नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली की धमकी
डोंगरगढ़ थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मोटर्स शोरूम में चोरी की घटना केस में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने चोरी को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिक शामिल हैं. आरोपियों ने चोरी की रकम को कुंभ मेला प्रयागराज में जाकर खर्च करने की बात कबूली है.
महाकुंभ जाने के लिए लूटा मोटर शोरूम, प्रयागराज में किया पुण्य स्नान,
सरगुजा : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.उन्होंने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े किए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी के नाम का पर्चा बांटा जा रहा है. जिसमें कमल का निशान लगा हुआ है. बड़ी बात ये है कि इस पम्पलेट में छत्तीसगढ़ सरकार का मोनो लगा हुआ है. और छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनहित में जारी लिखा हुआ है.
बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप,
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इधर, इसी बीच खैरागढ़ में भी बड़ी कार्रवाई की गई। यहां दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर 35 लाख की चांदी की पायल को जब्त किया गया है।
खैरागढ़ में 35 लाख की चांदी की पायल जब्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने द्विविवाह के आरोप में एक महिला के खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है। न्यायालय ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 494, जो जीवित पति या पत्नी रहते हुए दूसरा विवाह करने पर सजा का प्रावधान करती है, न्यायालय ने दूसरी पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि उसे दूसरी शादी के वक्त पति की पहली शादी की जानकारी नहीं थी।
पहली पत्नी के पीठ पीछे पति ने रचाई दूसरी शादी,
निकाय चुनाव से पहले बीजापुर की राजनीति में उबाल आ गया है। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ योगेश कवासी ने धक्का मुक्की का आरोप लगाकर कोतवाली में लिखित शिकायत की है।

