Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़अवैध शराब बिक्री,के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:विधायक ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के...

अवैध शराब बिक्री,के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:विधायक ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम

सिमगा-भाटापारा विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने कि मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-बिलासपुर के बीच कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया गाय, चक्का जाम के कारण लगभग 1घंटे तक नेशनल हाईवे बाधित रहा.हैवे के दोनों तरफ वाहनों कि लंबी लाइन लग गई अधिकारयो के अस्वासन मिलने के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया ,

विधायक इंद्र साव ने आरोप लगाते हुऐ कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र भाटापारा में खुले आम आबकारी एवं पुलिस के संरक्षण में शराब की गंगा बह रही है।कोचियों को खुलेआम प्लेसमेंट के कर्मचारी मात्रा से अधिक शराब व  उपलब्ध करा रहे है। जिससे खासकर क्षेत्र के युवा वर्ग नशे की लत में फसते जा रहे है। उन्होंने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े धार्मिक स्थल है । जिसमें एक विश्व प्रसिद्ध कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा एवं अगमधाम खड़वा है, जो हमारे आस्था का प्रमुख केन्द्र है।

उन्होंने बताया कि विगत 19 जनवरी को बलौदाबाजार कलेक्टर को अवैध शराब की बिक्री बंद कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया थाकुछ कार्रवाई नहीं होने पर भाटापारा में 5 फरवरी से 11 फरवरी तक कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे.मै स्वयं विधानसभा सत्र को छोड़कr धरने में शामिल हुआ, परंतु शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा, तब जाकर आज हम कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा के पास चक्काजाम करने पर मजबूर हुए।

प्लेसमेंट के जिला प्रतिनिधि के लिखित कार्यवाही के आश्वासन पर चक्का जाम को स्थगित किया गया है। विधायक ने कहा  प्लेसमेंट के कर्मचारियों का स्थानांतरण अगर शीघ्र नहीं होता है तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में विधायक के चक्का जाम करने की सूचना पर प्रशासन में हड़कम मच गया था. सुबह से एडिशनल एसपी हरीश यादव अनुविभागीय अधिकारी अंशुल वर्मा तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा एसडीओपी आशीष अरोड़ा थाना प्रभारी बलौदाबाजार यातायात एसडी ओपी अमृत कूजूर सिमगा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी आबकारी उप निरीक्षक मनाराखन नेताम दामाखेड़ा में डटे हुए थे । चक्का जाम स्थगित होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली ।

चक्काजाम में प्रमुख रूप से कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष हीरेन्द्र कोसले. सुशील शर्मा. अरूण यादव. ब्लॉक अध्यक्ष भाटापारा रवि साहू. रमेश धृतलहरे. बाबूलाल साहू. कुबेर यदु. कुलदीप सलूजा. अभिनव यदु. बुध्ददास वैष्णव. त्रिलोक सलूजा. लाला वर्मा, हितेश साहू, आशीष शर्मा देवचरण मारकंडेय हेमलाल साहू विक्की साहू कोमल टंडन विष्णु कोसले मानदाता साहू ईश्वर सिंह ठाकुर, सुशील शर्मा, रोशन हबलानी, परमेश्वर वर्मा, सीरीज जांगड़े, नानू सोनी, टेकसिंह ध्रुव, अभिनव यदु, मनोहर सेन, देव नारायण बांधे, सुंदर साहू, विजय निषाद, रवि शंकर ध्रुव, उदय साहू, जित्तू ठाकुर, त्रिलोक सलूजा, अजीत ध्रुव, खोमेश साहू, जीवन ध्रुव, कुलेश्वर वर्मा, मोहन निषाद, प्रमोद रजक, अभिनव यदु, शैलेन्द्र अहिरवार, संतोष सोनी, रवि साहू, अय्यूब बाठिया, जीतेन्द्र शर्मा, मनमोहन कुर्रे, रोहित साहू, राजा तिवारी, शेष नारायण यदु, कमलेश साहू, कुलेश्वर साहू, अभय देवांगन, गेंदु साव, मदन ठाकुर, चंद्रशेखर चक्रधारी, मुनींद्र साहू, मुकेश साहू, राधेश्याम शर्मा फग्गा, प्रदीप शर्मा, सत्यजीत शेंडे, गिरिराज चावड़ा, नीरज जायसवाल, नंदू साहू, जग्गा राव, दिलहरण यादव, नरेंद्र ब्रम्हणकर, श्रीमती गौरी भृगु, दुर्गा यादव, बिसाहिन ध्रुव, सुनीता साहू, गौरी यादव, जम्बाई ध्रुव,नेहा जांगड़े, लक्ष्मी बघेल, युवराज साहू, शादाब जलियांवाला, जित्तू शर्मा, एस. आर. फुटान, राजू वैष्णव,द्वारिका यादव, जगमोहन निषाद, हरप्रसाद वर्मा, कुंजराम यादव, ओम प्रकाश साहू, बेदराम जायसवाल, नेकराम जायसवाल,श्रीमती हेमिन ध्रुव, कुमारी जांगड़े, सीमा रात्रे, निर्मला कोशले, कुलीन टोंन्डे, दानेश साहू, यादराम साहू,
सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments