![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
तिल्दा नेवरा -अल्ट्राटेक बैकुंठ में दो दिवसीय श्री बैकुंठेश्वर मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रथम दिवस पर इस बाल कलाकारो के द्वारा श्री रामदरबार की झांकीया प्रस्तुत की गई .दोपहर को श्रीराम और माता सीता को रथ पर बिठाकर कलशयात्रा के साथ भ्रमण कराया गया। श्रीहनुमान मंदिर से शुरू हुई यात्रा श्री बैकुंठेश्वर मंदिर में आकर समाप्त हुई | इस मौके पर मंदिर परिसर में सिलपट्टी, म.मं.कर्मचारी वर्ग, अजय चतुर्वेदी व निरजा पियूष तिवारी स्टाफ, महिला मंडली कर्मचारी कालोनी, महिला मंडली ग्राम जोता, मा.मं.स्टाफ आदि के द्वारा सुमधुर भजनो के साथ रामायण और कीर्तन प्रस्तुत किया गया ।
दुसरे दिन शनिवार को विभिन्न आयोजित किए गाए , इस अवसर पर उपस्थित अल्ट्राटेक बैकुंठ के आलावा ग्रुप के छत्तीसगढ़ प्रभारी व हिरमी रावन यूनिट के उच्चधिकारियों का श्रीराम नाम अंकित दुपटा भेट कर स्वागत किया गया। सबकी सुख शांति के लिए शुभकांक्षाओ के प्रतिक नौग्रह कि पजन कर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में आर.एस.राठौर रिजनल हैड मार्केटिंग छत्तीसगढ़ , टी.एस.एच.यशवंत झा, राहुल जैन, बैकुंठ यूनिट हैड देवनाथ गुहा , श्रीमती मीतू गुहा , सुनंदा बासु सपत्नीक, के. एन. वी. मुर्ति, बी.पी.मिश्रा,विनोद चंद्राकर सपत्नीक, विकास वर्मा, उदय लाल सिंग,भाटीया ,पवन कुमार, उपस्थित थे। सभी कि उपस्थिति में श्री बैकुंठेश्वर भगवान का हवन पुजन कर 56 भोग लगाया लगाकर उसे महाप्रसाद के रूप में भक्तो को बाटा गया। दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे पंगत में बैठकर भक्तो ने प्रसाद के रूप में भोजन किया |
इस आयोजन में समिति अध्यक्ष श्रीमती मीतू गुहा, सचिव विनोद चंद्राकर, उदय लाल सिंह, अश्वनी सिंह, अमिया द्विवेदी, गिरिजा शंकर मिश्रा, राजेन्द्र कुमार साहू, राकेश शूद, ब्रजेश सिंह, मल्लिकार्जुन पाटील, मनोज तिवारी, गुरूदयाल साहू,अभिषेक जैन, नर्सिंग यदू, तुलसी वर्मा, छत्रधारी, संतोष साहू एवं सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कालोनीमें रहने वाले लोगोके साथ पुजारियों , का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार साहू ने किया।