तिल्दा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है,, शहर से लगे ग्राम बोईरझिटी के आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर हो चुकी छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर गया.. इस हादसे में 3 बच्चियां घायल हो गई है सभी घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.। यह घटना तब घटी जब आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 30 बच्चे भोजन कर रहे थे.. तभी अचानक छत का प्लास्टर उखड़ कर बच्चों के ऊपर आ गिरा, और देखते ही देखते आंगनबाड़ी के अंदर अफरा-तफरी मच गई उधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई,
बच्चों के माता-पिता दौड़ कर स्कूल पहुंच गए हालांकि बच्चों के ऊपर गिरा प्लास्टर पहले छत में लगे पंखे के ऊपर गिरने के कारण बड़ा हादसा टल गया बावजूद भोजन कर रही निव्या, डाली और शीतल के सिर के ऊपर प्लास्टर गिर गया जिससे तीनों बच्चे लहूलुहान हो गए तीनों बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत को देखते हुए तत्काल रायपुर रेफर किया गया है
इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत के सभापति किसान नेता राजू शर्मा और टीआई सुदर्शन ध्रुव मौके पर पहुंच गए बताया जाता है कि आंगनबाड़ी भवन के हो जर्जर हो चुकी हालत की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत को देकर उसके मरम्मत की मांग की गई थी बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और आज हादसा हो गया समाचार लिखे जाने तक जनपद कार्यालय का कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था