भिलाई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को भिलाई प्रवास के दौरान सेक्टर-1 में प्रख्यात पंडवानी गायिका एवं पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उषा बारले को दीदी संबोधित करते हुए उनके पैर छुए। वहीं स्वजनों के साथ फोटो भी खिंचवाई। करीब पांच मिनट तक वे रहे और छत्तीसगढ़ करी लड्डू भी खाया। उषा बारले व उनका परिवार इस दौरान गदगद हो उठा था। यहां उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भिलाई प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उषा बारले के यहां पहुंचे थे।