Tuesday, November 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़वोटों की गिनती से पहले भूपेश बघेल का आरोप, बोले- वोटिंग के...

वोटों की गिनती से पहले भूपेश बघेल का आरोप, बोले- वोटिंग के दिन इस्तेमाल होने वाले मशीनों के नंबर बदले गए

एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में एनडीए को छह फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जहां पिछले चुनाव में 51 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार 57 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो इस बार एनडीए को 10-11 सीटें मिलने की संभावना हैं.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोटिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले मशीनों के बदलने का आरोप लगाया है. बघेल का आरोप है कि चुनाव में जो मशीन इस्तेमाल किए गए थे उनके नंबर बदल गए हैं. पूर्व सीएम ने इस बारे में ट्वीट किया. भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा, चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होनेवाली मशीनों के नंबर दिए थे. इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है.

मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं. जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं. और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं. हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं.

उन्होंने चुनाव आयोग के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, @ECISVEEP को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? बदले हुए नंबरों की सूची बहुत लंबी है पर एक छोटी सी लिस्ट आप सबके सामने है

Bhupesh Baghel
@bhupeshbaghel
चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है। मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे… और अधिक दिखाए

छवि

एग्जिट पोल में NDA को बढ़त

India Today Axis My India के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में एनडीए को छह फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जहां पिछले में 51 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार 57 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो इस बार एनडीए को 10-11 सीटें मिलने की संभावना हैं.वहीं इंडिया ब्लॉक को 0 से 1 सीट मिलने की बात कही जा रही है.

2019 में क्या रहा था रिजल्ट
2019 में भी बीजेपी को 11 में से मिले थे 9 सीट पिछली बार 2019 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों परजीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में दो सीट आई थी. इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस में कौन कितनी सीटों पर आगे रहता है. चार जून को अंतिम फैसला आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे में इस बात का पता चल जाएगा.

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर नजर छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में वोटिंग संपन्न हो गई. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन सीटों पर महासंमद, कांकेर और राजनंदगांव में मतदान संपन्न हुआ. वहीं तीसरे चरण में सात मई को रायगढ़, जंगीर चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरजुगा और रायपुर में वोटिंग संपन्न हो चुकी थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments